अब डकैत भाग नहीं पाएंगे बल्कि उनकी पहचान भी आसानी से की जायेगी। अरे आप सोच रहे होंगे कि ऐसा मुम्किन नहीं लेकिन ये बात सत्य है। दरअसल इन दिनों हरदोई जिले में ताबड़तोड़ डकैतियां पड़ रही हैं। ऐसे में पिछली 31 जुलाई को जिले के (pihani police station) पिहानी थाना प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला ने डकैतों को सबक सिखाने के लिए रात्रि गस्त के साथ बदमाशों के कहर से बचने के लिए एक सराहनीय पहल शुरू की।
वीडियो: यहां एम्बुलेंस से हो रहा सपा का प्रचार!
- उन्होंने ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन करने के लिए ग्राम प्रधानों से कहा है। साथ ही रात्रि गश्त में जन सहयोग भी मांगा है।
- थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग दो दर्जन गाँवों में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन कर प्रभावी पुलिसिंग की शुरूआत कर दी।
- डकैतों से निपटने के लिए वह खुद रात्रि गस्त पर ग्रामीणों के साथ निकल रहे हैं।
- थानाध्यक्ष की इस पहल की गांव वाले खूब सराहना कर रहे हैं।
युवती ने छेड़छाड़ शिकायत की ट्वीट, धरा गया कोचिंग संचालक!
बस यूनियन ने समितियों को वितरित की-टार्च और सीटी
- ग्राम सुरक्षा समितियों गठन होने के बाद अब थाना क्षेत्र में आने वाले गावों के ग्रामीण रतजगा भी कर रहे हैं।
- वहीं बदमाशों को दूर से पहचाना जा सके इसके लिए बस यूनियन ने थानेदार के नेतृत्व में ग्रामीणों को टॉर्च और सीटी वितरित की।
- थाना प्रभारी की पहल और टॉर्च सीटी पाकर ग्रामीण भी गदगद हुए हैं।
- ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में यह पहले थानेदार हैं जो जनता से सीधे संपर्क में हैं।
- बता दें की पुलिस महकमें में शानदार काम करने के लिए श्यामबाबू शुक्ला जाने जाते हैं। वह इससे पहले अलीगंज, गोमतीनगर, हरदोई के कछौना, अतरौली में भी रहे।
- यहां उन्होंने जनता से खूब तालमेल बनाया अउ कई सराहनीय कार्य किये।
- इसकी चर्चा आज भी यहां के रहने वाले ग्रामीण करते हैं।
वीडियो: GRP का क्रूर चेहरा, नाबालिग से उठवाईं लाशें!
हरदोई में आये दिन हो रहीं डकैतियां
- बता दें हरदोई में डकैतों का तांडव लगातार जारी है।
- अभी पिछले 23 जुलाई की रात शहर की देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास पड़ी डकैती के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर भी नहीं पहुंच पाई थी कि फिर कछौना क्षेत्र में एक दर्जन हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए चार घरों में बीते बुधवार की रात धावा बोला।
- बदमाशों ने असलहों के बल पर महिला पुरुषों को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए न सिर्फ जेवर नगदी लूट लिए बल्कि महिलाओं ने जो गहने पहने थे वह भी निकलवा लिए।
- एक ही रात में हुई लूट की वारदातों से कस्बे में सनसनी फैली है।
- सूचना के करीब एक घंटा बाद पहुंची पुलिस ने महज कागजी खानापूर्ती की थी।
- फिलहाल पुलिस जल्द ही डकैतों को पकड़ने का दावा कर ही रही थी संडीला थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पिछले शनिवार की रात डाका डालकर सनसनी मचा दी।
- हरदोई में सुस्त पुलिस के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
- बदमाश पुलिस की लापरवाही का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
- शायद इसी को ध्यान में रखते हुए (pihani police station) थाना प्रभारी पिहानी ने एक अच्छी पहल शुरू की है।
812 मीटर लंबी सुरंग बनाने के बाद बाहर निकलेगी टीबीएम ‘गोमती’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें