यूपी की सुल्तानपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों (Bail holder arrested) के आधार पर डकैतो व लुटेरों की जमानत कराने वाले दो जमानतदार गिरफ्तार करने का दावा किया है। इन जमानतदार लोगों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से जाली दस्तावेज भी बरामद किये हैं।
अब और खतरनाक हुई ATS, आतंकवाद से निपटने के लिए स्वाट टीम तैयार
कई अपराधियों की करा चुके जमानत
- पुलिस के मुताबिक, सुल्तानपुर जिले के प्रभारी निरीक्षक थाना लंबुआ धर्मराज उपाध्याय हमराही फोर्स में उपनिरीक्षक रामलखन, कांस्टेबल सुशील शुक्ला, कांस्टेबल अयूब खान ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी जमानतदार गिरफ्तार किये।
- जो स्वयं फर्जी बेल के कागजात तैयार कर डकैत व लुटेरों को अपने निजी लाभ के लिए जेल से छुड़ाते थे।
प्रेमी के साथ जा रही पत्नी को पति ने पकड़ा और फिर…
- पुलिस ने इन्हे मदनपुर पनियार के पास से गिरफ्तार किया है।
- आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम अंबिका सिंह पुत्र खेदई निवासी भदैया थाना लंबुआ जिला सुल्तानपुर और रमेश यादव पुत्र मेढ़ई निवासी चाचपारा थाना लंबुआ जिला सुल्तानपुर बताया है।
- तलाशी के दौरान पुलिस को फर्जी मोहर और भी दस्तावेज बरामद हुए।
ट्रॉमा सेंटर में 15 दिन से नहीं पैरासिटामोल इंजेक्शन, बाहर से लेने को मजबूर मरीज
- इसके अलावा बेल बांड का संबंध थाना दोस्तपुर के मुकदमा अपराध संख्या 131/17 धारा 394, 411 आईपीसी अभियुक्त अंबुज यादव से संबंधित है।
- इस अभियुक्त द्वारा अपने बयान में स्वीकार किया गया कि उनके द्वारा इसी तरह से दस्तावेज तैयार कर तमाम अभियुक्तों को छुड़ाया गया है।
- इसके अलावा एक अभियुक्त धारा 419, 420, 467, 471 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया।
- इस अभियुक्त के साथ उनके (Bail holder arrested) अधिवक्ता एवं पैरोकार की भूमिका की विवेचना की जा रही है।
चलती ट्रेन में शराब पिलाकर कैसे किया महिला से गैंगरेप!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें