उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों का कर्ज़माफ करने और उन्हें बेहतर सुविधाएं पहुँचाने का हरसंभव प्रयास कर रही है. इस क्रम में सरकार सोमवार 25 सितंबर से किसानों के घान की खरीद के लिए प्रदेश भर में 3000 धान क्रय केंद्र खोल रही है. इन क्रय केन्द्रों पर किसान अपने धान की बिक्री कर सकते हैं.

पांच माह में 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का है सरकार का लक्ष्य-
  • यूपी की योगी सरकार कल से 3000 धान क्रय केंद्र खोल रही है.
  • ये क्रय केंद्र प्रदेश के सभी जनपदों में खोले जायेंगे.
  • इन क्रय केन्द्रों पर किसान आसानी से अपने धान की बिक्री कर सकेंगे.
  • बता दें कि क्रय केन्द्रों पर धान की बिक्री के लिए किसानों का पंजीकरण भी शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें : ‘मोदी जी से हिसाब पूछते हो, मैं हिसाब देने आया हूँ’: धर्मेंद्र प्रधान
  • किसानों का ये पंजीकरण वेबसाइट https://fcs.up.nic.in पर किया जा रहा है.
  • सरकार का लक्ष्य 5 महीनों में 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का है.
  • बता दें कि सरकार धान की ये खरीद 25 सितम्बर 2017 से 28 फ़रवरी 2018 तक करेगी.
  • जिसमें किसानों से 50 लाख मीट्रिक टन तक धान ख़रीदा जायेगा.
  • बता दें कि किसानों से ये धान 1550 रूपए से 1590 रूपए प्रति कुंतल की दर से ख़रीदा जाएगा.
  •  इस बात की जानकारी ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें : टीचर्स की प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें