लखनऊ. मुजफ्फनगर के खतौली में हुए उत्‍कल एक्‍सप्रेस के पलटने से कई यात्रियों की मौत हो गई थी. इस दौरान कई यात्री घायल हुए. अब इस दुर्घटना के दोषियों पर गाज गिरने की बारी है. इसी क्रम में भारत सरकार ने एक नया निर्देश जारी कर लापरहावी से इस दुर्घटना को अंजाम देने वाले रेलकर्मियों की दिक्‍कत बढ़ा दी है.

बनाई जायेगी राज्‍यस्‍तरीय रेलवे सुरक्षा समिति-

  • मंगलवार को भारत सरकार ने राज्‍यस्‍तरीय रेलवे सुरक्षा समिति को बनाकर इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
  • इस बाबत गृह मंत्रालय ने उत्‍तर प्रदेश सरकार को जल्‍द से जल्‍द एक समिति बनाकर मामले की निष्‍पक्ष जांच कराने के आदेश दिए हैं.
  • साथ ही, डीजीपी की अध्‍यक्षता में हर राज्‍य में ऐसी रेल सुरक्षा समिति बनाने के आदेश दिए हैं.
  • इस कमेटी में इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (IB) के अफसरों को भी शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • दरअसल, रेल हादसों की पुनरावृत्‍ति को रोकने के लिए यूं तो तमाम सरकारें वादा करती आ रही हैं. मगर हालत जस की तस है.
  • ऐसे में रेलयात्रा को सुरक्षित बनाने के संदर्भ में गृह मंत्रालय का यह आदेश काफी अहम माना जा रहा है.
  • बता दें कि गृह मंत्रालय ने अपने निर्देश में साफ कर दिया है कि यह कमेटी रेलवे की सुरक्षित यात्रा के लिए निरंतर जांच करती रहेगी.
  • इस कमेटी को मंत्रालय ने हर तीन महीने पर अपनी रिपोर्ट भी सौंपने के निर्देश दिए हैं.
  • उम्‍मीद की जा रही है कि ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में यह कमेटी अब मुख्‍य रोल अदा करेगी.
  • मुजफ्फनगर के खतौली में हुए उत्‍कल एक्‍सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बाद सबक लेते हुए केंद्र सरकार की ओर से यह आदेश जारी किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें