उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ बोर्ड के मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने हजारों करोड के घोटाले की जांच कराने की सिफारिश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड के नामित सदस्य को मैंने तत्काल हटा दिया है।
वफ बोर्ड के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की भी मांग :
- यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ बोर्ड के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने आज सीएम योगी से मुलाकात की.
- इस मुलाक़ात में उन्होंने मुख्यमंत्री से वक्फ बोर्ड में हुए हजारों करोड के घोटाले की चर्चा की।
- चौधरी ने सीएम योगी से इस घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिष की,
- जिसके मददेनजर सीएम योगी ने इसकी चर्चा केंद्र से की है।
- मंत्री चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में एक और मामले से सीएम योगी को अवगत कराया.
- जिसके तहत उन्होंने सुन्नी और शिया दोनों वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों को बर्खास्त करने की भी सीएम से सिफारिष की है।
- साथ ही मंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वक्फ बोर्ड के नामित सदस्य को तत्काल पद से हटा दिया है।
- आपको बता दें कि यह मामला हज़ारों करोड़ रूपये के गबन का मामला है।
- जिसके तहत इस बोर्ड के सभी दिग्गज नाम इस घोटाले में सामिल हैं।
- आपको बता दें कि इससे पहले कैबिनेट अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा दवारा भी इस मामले में बयान आया था।
- जिसके तहत उन्होंने इस अफ बोर्ड के दफ्तर में औचक निरीक्षण किया था।
- जिसके बाद उनका बयान आया था कि सरकार को इस बोर्ड को ख़त्म कर देना चाहिए।
- ऐसा इसलिए क्योकि इस बोर्ड में हज़ारों करोड़ के रूपये के गबन का मामला सामने आया था।
- जिसमे बोर्ड के लगभग सभी दिग्गज नाम शामिल हैं जो इन रुपयों को हज़म कर चुके हैं।
- साथ ही अब लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा इस मामले में सीएम योगी से सीबीआई जांच की मांग की गयी है।
यह भी पढ़ें : VDA ने किया होटल वेस्टइन सील!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CM Yogi
#lakshmi narayan choudhry
#minority welfare board
#minority welfare wakf board
#Mohsin Raza
#mohsin razaa
#up wakf board scam
#अल्पसंख्यक कल्याण वफ बोर्ड
#कैबिनेट अल्पसंख्यक मंत्री
#मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
#मोहसिन रज़ा
#वक्फ बोर्ड
#वफ बोर्ड में हुए हजारों करोड के घोटाले
#सीएम योगी
#सीबीआई जांच