यूपी में भ्रष्टाचार के अनेकों मामले हैं. भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है. शायद ही कोई ऐसा विभाग होगा जिसमें भ्रष्टाचार की बू नहीं आती होगी. यूपी में UPRNN (Uttar Pradesh Rajkiya Nirman Nigam) के एक भ्रष्ट प्रोजेक्ट मैनेजर का मामला है. इस भ्रष्ट प्रोजेक्ट मैनेजर के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं.
लोहिया अस्पताल निर्माण में धांधली का है आरोप:
- सपा सरकार में प्रोजेक्ट मैनेजर अविनाश यादव की खूब चलती थी.
- अखिलेश सरकार इस प्रोजेक्ट मैनेजर पर मेहरबान थी.
- यही नहीं प्रोजेक्ट मैनेजर अविनाश यादव के ऊपर लोहिया अस्पताल के निर्माण में धांधली का आरोप है.
- इसी मैनेजर ने एकेटीयू के न्यू कैम्पस का निर्माण अविनाश ने कराया है.
पीएम मोदी करेंगे AKTU के नये भवन का करेंगे अनावरण:
- प्रोजेक्ट मैनेजर अविनाश यादव की बनवाई इमारत का पीएम उद्घाटन करेंगे.
- अविनाश के खिलाफ यूपीआरएनएन से आरोप पत्र दिया गया था.
- अविनाश के ऊपर 4000 करोड़ के कार्यों में घोटाले का आरोप भी है.
- प्रोजेक्ट मैनेजर की जांच में कई हैरान करने वाले खुलासे हुए थे.
- अविनाश पर uprnn के 1 अरब 67 लाख रुपए ठेकेदारों को देने का आरोप था.
- इस मामले में विभाग की तीन नोटिसों का अविनाश ने जवाब नहीं दिया.
- यही नहीं अविनाश अब मनमानी भी कर रहा है.
- अविनाश यादव चार्ज से हटाए जाने के बावजूद गुंडई से कुर्सी नहीं छोड़ रहा है.
- नए प्रोजेक्ट मैनेजर को अविनाश चार्ज नहीं दे रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.