दुनिया की नायाब और हसीन इमारतों में शुमार ताजमहल को देखने के लिए तमाम देश के पर्यटक आते हैं। इसकी ख़ूबसूरती के क़ायल हो जाते हैं। लेकिन ताजमहल में जाने के लिए जो टिकट ली जाती है वो प्रयोग की हुई होती है। इसी टिकट का काला सच एक वीडियो में सामने आया है। (Used tickets)
बच्चों सहित कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठी महिला
टिकटों की कालाबाजारी से राजस्व को चूना
- दरअसल ताजमहल पर टिकट बेचने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
- इसमें एक विदेशी पर्यटक को एक हज़ार रुपये वाले टिकट देने की बजाए चालीस रुपए की टिकट थमाने वाला वीडियो सामने आया है।
वीडियो: कौशांबी में केशव प्रसाद मौर्या के भतीजे और रिश्तेदारों की गुंडई
- इस वीडियो से पुरातत्व विभाग समेत ताजमहल से जुड़े विभागों में हड़कंप मच गया है।
- इस ताज़महल में टिकट के खेल से सरकार को राजस्व का करोड़ो का चूना लगाया जा रहा है।
- ताजमहल के विदेशी पर्यटक को पश्चिमी गेट की विंडो से पहले प्रयोग की हुई टिकट दी गई।
तेज बहादुर सप्रू अस्पताल: इमरजेंसी में दिखाने की फीस 2 हजार, ना दी तो मिलती है मार
- बताया जा रहा है यूज की हुई टिकिटों से रोजाना हजारों की अवैध कमाई होती है।
- केनरा बैंक के पास है ताज की टिकट का ठेका है।
- वहीं पुरात्तव अधीक्षण भुवन विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल हुई है।
- उसकी जाँच पड़ताल की जा रही है।
- जो सच होगा वह सामने आएगा, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। (Used tickets)
लखनऊ: गोमतीनगर में महिला को बेहोश कर रिटायर्ड जज के घर दिनदहाड़े लूट
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें