सूबे में शराब माफियाओं का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का है, जहां एक गांव के नजदीक ही स्थित शराब की दुकान का विरोध करने पर पर गांव की महिलाओं को सरेआम पीटा गया। पुलिस शराब माफियाओं की संरक्षक बनी हुई है, वह शराब कारोबारियों पर मेहरबान है और जनता पर कहर ढा रही है।
पुलिस की बर्बरता की यह घटना देवरिया जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने महुजा गांव की है। गांव की महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने शराब कारोबारियों से सांठ-गांठ कर रखी है। आज जब वे शराब दुकान का विरोध कर रहीं थी तब थाने के एसओ गजेंद्र राय ने उनके साथ बदसलूकी की, और विरोध करने पर एसओ ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा। पुलिस की पिटाई से कई महिलाओं के हाथ-पैर भी टूट गयें।
गांव की इन महिलाओं का कहना है कि वह एसओ गजेन्द्र राय की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। लेकिन यहां भी उन्हें न्याय नहीं मिल सका। एसपी कार्यालय में मौजूद किसी भी पुलिस वाले ने महिलाओं की बात नहीं सुनी। बताया जा रहा है कि बिहार में शराब बंदी के बाद से ही जिले में शराब का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ गया है।