उत्तर प्रदेश की ट्विटर सेवा लगातार सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ रही है। जब से इस सेवा का शुभारंभ यूपी में हुआ है तब से अभी तक यूपी पुलिस ने लाखों ट्वीट में एक लाख से अधिक ट्वीट पर कार्रवाई की है। इनमें से एक लाख 15 हजार ट्वीट कार्रवाई योग्य पाए गए। (twitter seva social media)
वीडियो: मुजफ्फरनगर में सुबह तड़के मुठभेड़, 2 बदमाश गिरफ्तार
- इससे खुश होकर ट्वीटर के वाइस प्रेसीडेंट कॉलिन क्रॉवेल और ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी हेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस को आमंत्रित किया गया।
- यह आमंत्रण यूपी पुलिस की ट्विटर सेवा की सफलता को देखते हुए दिया गया।
- इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव नई दिल्ली गए हैं। (twitter seva social media)
प्रेमी पर दिल आया तो पति को छोड़कर भाग गई चार बच्चों की मां, रिश्तेदारों ने दबोचा
दिल्ली में आयोजित था कार्यक्रम
- जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली में गुरुवार को हो रहे कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर प्रजेंटेशन देने के लिए यूपी पुलिस से डीजीपी के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव गए हैं।
- प्रेजेंटेशन के बाद ट्विटर सेंटर फॉर सोशल रिसर्च द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी पैनल डिस्कसशन में भी उन्होंने शिरकत की।
- राहुल के अनुसार, मार्च 2016 से अब तक यूपी पुलिस की ट्विटर सेवा को 3 लाख ट्वीट मिले।
- इनमें से 1 लाख 15 हजार ट्वीट कार्रवाई योग्य पाए गए।
- एक जनवरी 2017 से अब तक 350 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई, वहीं 64 पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई।
- इसके अलावा ट्वीट के ही कारण 16 पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर किया गया।
- जबकि 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज की गई।
- कुल 82 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच और 570 मामलों में जरूरी कार्रवाई की गई।
मंदिर की मूर्तियां तोड़े जाने से ग्रामीणों में भड़का गुस्सा
यूपी पुलिस लगा चुकी अवार्ड्स की हैट्रिक
- यूपी पुलिस की ट्विटर सेवा दिल्ली में अवार्ड्स की हैट्रिक लगा चुकी है।
- यह सम्मान यूपी पुलिस को तीसरी बार मिला था।
- फिक्की एवं विवेकानंद इंटरनैशनल फाउंडेशन की तरफ से up police के डॉयल 100, ट्वीटर सेवा, महिला सम्मान प्रकोष्ठ की विकल्प सेवा को मई के महीने में सम्मानित किया गया था।
- फिक्की एवं विवेकानंद इंटरनैशनल फाउंडेशन की तरफ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 3 smart police award दिया।
- इसमें विकल्प पोर्टल, महिला सम्मान प्रकोष्ठ- सुतापा सान्याल, ‘UP 100 यूपी’ के लिए एडीजी अनिल अग्रवाल को सम्मान दिया गया था।
- वहीं Special Jury Award ट्विटर सेवा के लिए संजय सिंघल ( A2DGP)और राहुल श्रीवास्तव (PRO to DGP) को गृहमंत्री ने सम्मानित किया था। (twitter seva social media)
जिला कारागार में कैदी ने खाया जहरीला पदार्थ, घटना को छिपाता रहा जेल प्रशासन
अपनी शिकायत को करें tweet
- बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के तत्कालीन महानिदेशक जावीद अहमद ने पुलिस को भी सोशल साईट ट्विटर पर लाने के लिए प्रदेशव्यापी ट्विटर सेवा 8 सितंबर 2016 को महानगर स्थित पुलिस रेडियो मुख्यालय सभागार में लांच करवाई थी।
- इस दौरान ट्विटर इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट रिशी जेटली और सीईओ रहील खुर्शीद के साथ तत्कालीन एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी, आईपीएस ए सतीश गणेश सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे थे।
- अब यूपी पुलिस ट्विटर के जरिए भी जनशिकायतों का निपटारा कर रही है।
- इस सेवा के जरिये शिकायतकर्ता को एक कोड मिलता है उसके जरिये शिकायत को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है।
- बता दें कि यूपी पुलिस को शिकायत ट्वीट करने के बाद फौरन रिस्पॉन्स मिलता है और पुलिस की सोशल मीडिया टीम पल-पल की कार्रवाई ट्वीट के जरिये देती रहती है। (twitter seva social media)
9 खनन माफियाओं पर 50-50 करोड़ का जुर्माना, 2 साल का प्रतिबंध
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.