राजधानी के गुडंबा थाने में सुबह तड़के आग लग जाने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों को चपेट में ले लिया।
- थाना परिसर में आग लगने से कार्यालय में बैठे मुंशी कार्यलय छोड़कर बाहर आ खड़े हुए।
- सूचना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई तो मौके पर इंदिरानगर फायर स्टेशन की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।
- तब तक एक दर्जन से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए।
यह है पूरा घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, मंगलवार तड़के सुबह गुडंबा थाने के कार्यालय (कंप्यूटर रूम) के ठीक बगल में अचानक आग लग गई।
- इस आग से थाने में सीज खड़ी एक दर्जन से ज्यादा बाइक और एक कार चपेट में आ गई।
- आग से हड़कंप मचा तो कार्यालय मुंशी थाने के बाहर आ खड़े हुए।
- आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी।
- सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
- क्षेत्राधिकारी गाजीपुर दिनेश पुरी ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है।
- वहीं अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि आग अलाव की चिंगारी से लगी होगी।
- दरसल जिस जगह आग लगी है ठीक उसी जगह थाने के कर्मचारी अलाव जलाकर तापते है।
- इंस्पेक्टर गुडंबा राजकुमार सिंह ने बताया कि कंप्यूटर रूम में हर वक्त कार्यालय मुंशी रहते है।
- उन्होंने बताया कि बड़ा हादसा होने से बच गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें