यूपी में लगातार बढ़ रहे अपराध और तीन दिन की छुट्टियों के बाद मंगलवार को (bank checking) बैंक खुले हैं। बैंकों में लेनदेन को लेकर काफी भीड़ रही। इसको देखते हुए पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने यूपी के सभी जिलों के कप्तानों को बैंक और बैंको के बाहर चेकिंग करने के निर्देश दिए। डीजीपी का निर्देश मिलते ही पुलिस कप्तानों ने अपनी टीम के साथ चेकिंग की।
#लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार पुलिस टीम के साथ हज़रतगंज में इलाहाबाद बैंक में चेकिंग करने पहुंचे। @lucknowpolice pic.twitter.com/eo3WbUcJC4
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 27, 2017
वीडियो: रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी!
एसएसपी दीपक कुमार ने की चेकिंग
- राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित इलाहबाद बैंक में एसएसपी दीपक कुमार ने चेकिंग की।
- उन्होंने बैंक के सुरक्षा गार्ड और बैंककर्मियों से पूछताछ की।
- एसएसपी ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे।
वीडियो: ड्यूटी पर सोते मिले दरोगा जी कैमरे में कैद!
- वहीं टीम ने बैंक के बाहर खड़े लोगों से भी पूछताछ की।
- इस मौके पर सीओ हज़रतगंज अवनीश मिश्र और इंस्पेरक्टर हज़रतगंज आनंद शाही सभी दरोगा व सिपाहियों ने संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की।
लखनऊ: अपहरण के बाद 6 साल की मासूम की हत्या!
- हालांकि अचानक बैंक में पहुंची पुलिस देख कर वहां मौजूद उपभोक्ता दहशत में आ गए इस दौरान काफी देर तक काम प्रभावित रहा।
- यह (bank checking) चेकिंग अभियान यूपी के सभी जिलों में चलाया गया।
वीडियो: योगी की 100 दिन की सरकार में केवल जनता से धोखेबाजी!
#लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार पुलिस टीम के साथ हज़रतगंज में इलाहाबाद बैंक में चेकिंग करने पहुंचे। @lucknowpolice pic.twitter.com/DeSXHWZw24
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 27, 2017