यूपी के रामपुर जिले में एक वर्दीधारी ने पूरे महकमें को शर्मशार कर पुलिस चौकी के भीतर मासूम बच्ची के साथ चौकी के भीतर अश्लील हरकत की। मासूम के चीखने की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे एक व्यक्ति ने जब चौकी के भीतर झांक कर नजारा देखा तो वह दंग रह गया। युवक ने जब चौकी का गेट खोलने की कोशिश की तो गेट अंदर से बंद मिला। (head constable arrested)
वीडियो: डासना देवी मंदिर में महिला ने की फायरिंग, महंत बोले कोई गलत बात नहीं
- आनन-फानन में युवक ने अन्य लोगों को बुलाया लेकिन गेट नहीं खुला तो आक्रोशित लोगों ने गेट तोड़ दिया।
- अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए।
- इतने में हेड कांस्टेबल सबको धमकाने लगा और गलियां देते हुए मौके से फरार हो गया।
- इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस कप्तान को दी।
- कप्तान ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और निलंबित करने के निर्देश दिए।
- इसके बाद पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की।
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अब और स्मार्ट होगा लखनऊ, ‘कॉम्पैक्टर डस्टबिन मशीन’ से उठेगा कचरा
यह है पूरा घटनाक्रम?
- जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के केमारी थाना क्षेत्र के चौकी भवरका गांव का है।
- ग्रामीणों के अनुसार इस चौकी पर तेजवीर सिंह नाम का एक दारोगा तैनात है।
- बताया जा रहा है कि वह हेड कांस्टेबल है।
- ग्रामीणों ने बताया कि गांव की एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची को चौकी इंचार्ज ने चौकी के अंदर बुलाया था। (head constable arrested)
वीडियो: पुलिस की लापरवाही से दो पक्षों में भिड़ंत, पथराव के बाद हुआ लाठीचार्ज
- पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि शनिवार की शाम को वह उधर से गुजर रहे थे तभी चौकी के भीतर से एक बच्ची के चीखने की आवाज आयी।
- आवाज सुनकर वह खिड़की से झांकने लगे तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए।
- बच्ची के पिता ने शोर मचाया और ग्रामीणों को बुलाया तो चौकी का गेट अंदर से बंद था।
- ग्रामीणों ने गेट धक्का मारकर खोला तो चौकी के अंदर मासूम बिना कपड़ों के थी।
- दारोगा भी उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था। पास में एक तेल की शीशी भी रखी थी।
- जब गांव वालों ने दारोगा को पकड़ने की कोशिश की तो वह सर्विस पिस्टल लहराने लगा।
- दबंग पुलिसकर्मी ने ग्रामीणों को धमकी दी कि जहां शिकायत करनी है कर दो मैं किसी से नहीं डरता।
वीडियो: दबंगो ने दलित परिवार पर किया लाठी-डंडो से जानलेवा हमला
- ये बात कहते हुए आरोपी दारोगा मौके से फरार हो गया।
- घटना के बारे में कुछ लोगों ने एसपी को बताया।
- उन्होंने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
- इसके बाद एडिशनल एसपी ने घटना स्थल पर जाकर पूछताछ की।
- उन्होंने मासूम बच्ची को मेडिकल के लिए लड़की को ज़िला अस्पताल भेजवाया।
- फिलहाल हेड कांस्टेबिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके निलंबन की कार्रवाई हो गई है।
- बता दें कि भवरका गांव में जिस तरह से यह खाकी की गंदी करतूत सामने आई है।
- उससे पूरे पुलिस प्रशासन की थू-थू हो रही है।
- वहीं गांव के लोग डरे और सहमे दिखाई दे रहें हैं।
- क्योंकि यह पुलिस चौकी गांववालों की हिफाज़त के लिए थी ना कि उनकी आबरू लूटने के लिए। (head constable arrested)
https://youtu.be/MBiOTK2pwqY
मातम के बीच निकाला गया 10वीं मोहर्रम ‘यौम-ए-आशूरा’ का जुलूस
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.