अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर (indian army) पूरे देश के साथ विदेशों में भी करोड़ों लोगों ने योग किया। राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब 51 हजार लोगों ने योग किया। वहीं वतन के रखवाले भी योग दिवस पर पहाड़ियों में अपनी तैनाती स्थल पर समय निकाल कर योग करते दिखे।
ये भी पढ़ें- ट्रिपल मर्डर: सीतापुर हुआ ‘लंका’ में तब्दील, घटना CCTV में कैद!
- ये कुछ तस्वीरें उत्तराखंड के उत्तरकाशी और दिल्ली की हैं।
- यहां भारत तिब्बत सीमा की रखवाली कर रहे हमारे देश के जवानों ने ड्यूटी से समय निकालकर योग किया।
- शिविर स्थल पर आईटीबीपी के जवानों ने योग किया।
- इसके अलावा देश की सीमाओं पर तैनात भारतीय सेना के कई विंगों में तैनात जवानों ने भी योग किया।
ये भी पढ़ें- 3 माह में 6 बार भाजपा नेताओं ने धमकाया, कैमरे में कैद हुई गुंडई!
नरेंद्र मोदी, बाबा रामदेव ने लखनऊ में किया योग
- तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन-मानस को योग के प्रति जागरूक करने एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ में योग किया।
- उन्होंने रमाबाई रैली स्थल पर आयोजित विशेष योग शिविर में प्रतिभाग किया।
- इस अवसर पर सी.एम.एस. के लगभग 5000 छात्रों ने भी प्रधानमंत्री के साथ योग कर भारत की इस प्राचीन विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहुंचाया।
- वहीं (indian army) बारिश में पीएम मोदी के साथ जब लोगों ने योग किया तो उन्हें काफी आनंद की अनुभूति हुई।
ये भी पढ़ें- वीडियो: बुजुर्ग मां ने पीएम मोदी को दिया बेटी की शादी का न्यौता!
#InternationalYogaDay : लद्दाख में @ITBP_official के जवानों ने लगभग 18000 फुट की ऊंचाई पर -25 डिग्री तापमान में किया योग! @narendramodi pic.twitter.com/EKKyJj7bUv
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 21, 2017