यूपी में लगातार हो रहे ट्रेन हादसों के बाद यात्री अपनी जान को हथेली पर रखकर यात्रा कर रहे हैं। आये दिन पटरी से उतर रही ट्रेनों ने सफर करने वाले मुसाफिरों के अंदर एक भय जरूर पैदा कर दिया है। गुरुवार सुबह (kalindi express) यूपी के सोनभद्र जिले में हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन की सात बोगियां पटरी से उतरी।
वीडियो: लेखपाल के चबूतरे पर टाइम बम मिलने से हड़कंप!
- इस हादसे को कुछ घंटे ही बीते थे कि फर्रुखाबाद जिले में मथुरा-कानपुर रेल मार्ग पर फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ के बीच 3 इंच ट्रेन की पटरी कटी मिलने से हड़कम्प मच गया।
- स्थानीय लोगों ने ये नजारा देख लाल कपड़ा दिखाकर कालिंदी एक्सप्रेस को रोका।
- इसके बाद रेलवे प्रशासन को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ के सिपाही पहुंचे और मामले को दबाने में जुट गए।
- बताया जा रहा है कि लापरवाह रेलवे के अधिकारी मौके पर झांकने तक नहीं गए।
वीडियो: मंदिर में बारबालाओं का अश्लील डांस
रेलवे को बड़े हादसे का इंतजार
- जानकारी के मुताबिक, 14723 कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर से भिवानी जा रही थी।
- गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे ट्रेन ने फर्रुखबाद रेलवे स्टेशन को क्रास किया।
- तभी फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ (kalindi express) के बीच 3 इंच ट्रेन की पटरी कटी देखते ही पट्टी गांव के ग्रामीणों के होश उड़ गए।
- ग्रामीणों ने फौरन लाल कपड़ा हिलाना शुरू किया।
- ये नजारा देख ट्रेन के ड्राइवर ने अनहोनी की आशंका जताई और ट्रेन रोक दी।
- अचानक ट्रेन रुकते ही यात्रियों में दहशत पैदा हो गई।
- ड्राइवर ने नीचे उतरकर देखा तो करीब 3 इंच पटरी कटी है।
- इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गई लेकिन वह मौके पर झांकने तक नहीं गए।
- ग्रामीणों का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ के जवान गए और ट्रेन को धीरे धीरे पटरी से ऐसे ही निकलवा दिया।
- आरोप है कि इसकी सूचना कई बार रेलवे के अधिकारियों को दी गई लेकिन किसी के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है।
- शायद रेलवे को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
वीडियो: छात्राओं से छेड़छाड़ के बाद हुई शिक्षक की चप्पलों से धुनाई
सोनभद्र में भी हुआ हादसा
- रेलवे की लापरवाही से ट्रेनों के पटरी से उतरने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं।
- अभी पिछले महीने ही मुजफ्फरपुर, औरैया के बाद गुरुवार सुबह ही 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन की सात बोगियां ओबरा स्टेशन के पास पटरी से उतर गईं।
- हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की अबतक कोई खबर नहीं है।
- जानकारी के मुताबिक, ओबरा स्टेशन के पास आज सुबह 6:13 बजे जैसे ही ट्रेन गुजर रही थी कि उसकी सात बोगियां पटरी से उतर गईं।
- ट्रेन के टीटीई और स्टाफ्स की मदद से सभी डिरेल हुई बोगियों के यात्रियों को अगली बोगियों में बैठाया गया और फिर ट्रेन को 7:28 बजे रवाना की गई। (kalindi express)
लखनऊ में हॉस्टल से दो लड़कियां गायब, मचा हड़कंप
https://youtu.be/cZ_JlKL7Aa0
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.