राजधानी के दिल कहे जाने वाले हजरतगंज चौराहे पर उस समय यातायात ठप हो गया जब यूपी के विभिन्न जिलों से आईं भारी संख्या में संविदाकर्मी एएनएम कार्यकत्रियों ने सड़क जाम करके हंगामा काटना शुरू कर दिया। (ANM Protest)
फर्जी अंकपत्र से नौकरी पाने वाले 6 शिक्षक बर्खास्त
- संविदाकर्मी एएनएम कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस और उनके बीच तीखी झड़प हुई।
- मौके पर पहुंची महिला पुलिसकर्मियों ने पहले उन्हें रोड से हटाने की गुजारिश की लेकिन वह नहीं हटीं।
- इस दौरान दोनों तरफ से खींचातानी मच गई तो पुलिसकर्मियों ने एएनएम कार्यकत्रियों की टांगे पकड़कर रोड से हटाया।
- इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
- प्रदर्शनकारी महिलाएं मुंह पर दुपट्टा बांधकर प्रदर्शन कर रहीं थीं।
- अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे शीघ्र नहीं मानी गईं तो सभी सामूहिक रूप से आत्मदाह कर लेंगे।
वीडियो: RAF की 25वीं वर्षगांठ में दिखी ताकत और जोश
https://youtu.be/XbxJj7DOWn0
वीडियो: बहराइच में सरयू नदी में नाव पलटी, 6 श्रद्धालुओं की मौत
महिला पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर टांगे पकड़कर खींचा
- उत्तर प्रदेश संविदा एएनएम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिंकी सरकार ने बताया कि उनका संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से संबद्ध है।
- पिछले कई दिनों से संगठन के बैनर तले संविदाकर्मी महिलाएं अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर वजीरगंज स्थित परिवार कल्याण भवन में धरना प्रदर्शन कर रहीं थीं।
- यहां कोई जिम्मेदार जब उनकी सुनने नहीं आया तो सभी प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए और शनिवार सुबह हजरतगंज चौराहे पहुंचे।
वीडियो: सिरफिरे ने दो युवकों को फावड़े से काटा, एक मौत
- यहां पहले सभी ने मानव श्रंखला बनाकर चौराहे को जाम कर दिया।
- इससे यातायात व्यवस्था चौपट हो गई।
- पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानीं।
- इसके चलते महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ा और जबरन टांगे पकड़कर खींचा।
- घंटों चले बवाल के बाद प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
- सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया है।
- प्रदर्शन के काफी देर बाद यातायात बहाल हो सका।
करवाचौथ 2017: पुलिस की अनोखी पहल, पतियों को हेलमेट पहनाने की अपील
ये हैं संगठन की मांगे
- उत्तर प्रदेश में कार्यरत सभी संविदा एएनएम को स्थाई पदों पर नियमित किया जाये एवं भविष्य में सीधे स्थाई पदों पर भर्ती किया जाये।
- परिवार कल्याण विभाग में संविदा एएनएम को स्थाई एएनएम के समान वेतन और भत्ते दिए जाएं।
- सभी संविदा एएनएम को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार समान कार्य के लिए समान वेतन का न्युक्ति के समय से भुगतान किया जाये।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.