राजधानी से चंद किलोमीटर की दूरी पर एक ऐसा भी गांव था जहां बिजली नहीं होने से (Fakir Kheda village) नाते रिश्तेदार आने से कतराते थे। बेटे की शादी के लिए रिश्ते तो कई आते थे, लेकिन बिजली नहीं होने की बात सुनकर पलटकर आते ही नहीं थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

  • पहली बार मोहनलालगंज के मजरा फकीर खेड़ा में रविवार को बिजली पहुंच गई।
  • यहां रहने वाले गया प्रसाद अब कहते थक नहीं रहे हैं कि बहू आने से पहले उनके घर बिजली आ गई है।
  • बेटे की शादी में अब पूरा घर जगमग होगा।
  • 14 जून को शादी में बिजली की झालरों से घर जगमग होगा।

ये भी पढ़ें- नीबू खरीदने के लिए चली गोली, पूर्व प्रधान घायल!

लेसा ने गोद लेकर बदली गांव की किस्मत

  • घर में एलईडी बल्ब की ओर इशारा करते हुए गया कहते हैं कि बेटे की शादी से दो दिन पहले बिजली का गांव में आना शुभ संकेत है।
  • लेसा द्वारा गांव को गोद लेने के बाद गांव की किस्मत ही बदल गई है।
  • अब घर में टीवी होगी और लोग देश दुनिया के बारे में जान सकेंगे।
  • अभी तक अचली खेड़ा गांव के मजरा फकीर खेड़ा देश दुनिया से कटा हुआ था।
  • सुबह अखबार आने पर ही पता चलता था कहां क्या हुआ।

ये भी पढ़ें- एसएसपी ने क्राइम ब्रांच भंग करने का दिया अल्टीमेटम!

  • रविवार को लेसा के मुख्य अभियंता आशुतोष कुमार ने एलईडी बल्ब जलाकर 63 केवी ट्रांसफार्मर को चालू करवाया।
  • इसके बाद ग्रामीण बोले रिश्तेदार अब आने से नहीं कतराएंगे नहीं।
  • बिजली न होने से लोग रात में रुकते नहीं थे।
  • ग्राम प्रधान दिनेश कुमार का कहना है कि यहां कई दशक बाद बिजली पहुंची है।
  • लोगों ने कहा कि प्रधान व अभियंताओं की मेहनत रंग लायी है।
  • बिजली आते ही पंखा और बच्चे ने चैन की नींद ली।

ये भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर पति ने पत्नी पर किया कातिलाना हमला!

एक माह के भीतर पहुंची बिजली

  • मुख्य अभियंता के मुताबिक 17 मई से बिजली के लिए गांव में तार बिछाने व ट्रांसफार्मर रखने का काम शुरू हुआ था।
  • जो जून के पहले सप्ताह में पूरा कर लिया गया था और 11 जून को हर घर में बिजली पहुंचाने का काम लेसा ने किया है।
  • लेसा के अधिशासी अभियंता आरके मिश्र बताते हैं समेसी से फकीर खेड़ा गांव (Fakir Kheda village) में बिजली पहुंचाई गई है।
  • यहां सुबह दस बजे से शाम साढ़े चार बजे और शाम छह से सुबह छह बजे तक बिजली गांव को मिलेगी।

ये भी पढ़ें- FI अस्पताल में युवक को बनाया बंधक, मांगे 20 लाख रूपये!

36 में से 35 घरों में कनेक्शन दिए गए मुफ्त

  • लेसा के मुख्य अभियंता आशुतोष कुमार कहते हैं कि पंद्रह लाख रुपये इस गांव को रोशन करने पर खर्च हुए हैं।
  • 36 में से 35 घरों में कनेक्शन मुफ्त दिए गए हैं।
  • क्योंकि यह सभी बीपीएल धारक हैं।
  • एक कनेक्शन एपीएल धारक को दिया गया है।
  • पूरे गांव में इंद्र सेन सिंह के यहां सिर्फ टीवी हैं।
  • यह टीवी सोलर से चलती है।
  • इंद्र के मुताबिक विशेष अवसर भी टीवी चलाई जाती है।
  • अब (Fakir Kheda village) बिजली आने से लोग टीवी का भरपूर आनंद ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें- सपा 18 जून को मनाएगी बूथ सदस्यता दिवस!

 

https://youtu.be/QagT2q_1lXo

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें