यूपी में दहेज के लिए विवाहिताओं की प्रताड़ना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भले ही दहेज लोभियों के लिए सख्त कानून बना हो लेकिन इन दहेज लोभियों को कानून का जरा सा भी भय नहीं है। ताजा मामला आलमबाग इलाके का है यहां की रहने वाली एक विवाहिता का उसकी सास और ननद मिलकर उत्पीड़न कर रही हैं। उत्पीड़न इतना कि इसे सुनकर आप के रोंगटे खड़े हो जायेंगे।
दहेज के लिए मासूम बेटी को पानी में डुबोया
- भाजपा कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर कृषि राज्य मंत्री सूर्य प्रताप शाही के पास पहुंची 283/209 गढ़ी कनौरा थाना आलमबाग की रहने वाली राखी पत्नी राजेश कुमार ने मंत्री को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरी शादी दिनांक 6 दिसंबर 2014 को हुई थी।
- मेरा मायका एस0बी0एस0 स्कूल शिवपुरम मोहकमपुर दिल्ली रोड मेरठ में है।
- हमारा विवाह विधि विधान से हुआ था शादी में हमारे पिता ने गृहस्थी का सारा सामान दिया था।
- पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने उपहार स्वरूप 50000 रुपये नकद भी दिया था।
- जब मैं विदा होकर दिनांक 08-12-2014 को ससुराल आयीं तो विधि पूर्ण ढंग से गृह प्रवेश कराया गया।
- उसके 2 दिन बाद से मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और मेरी मेरी दोनो ननद नेहा, निभा और सास अनीता देवी मेरे पति के घर पर न रहने के चलते प्रताड़ित करने लगे।
- आरोप है कि ससुराल वाले उसे कुलच्छन और अशुभ जैसे आपत्तिजनक शब्दों से सम्बोधित करने लगे।
- पीड़िता की यह बातें सुनकर पीड़िता की समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।
- दिनांक 28 अप्रैल 2016 को जब वह घर पर बच्चे के लिए दूध गर्म कर खाना बना रही थी।
- तो नेहा, निभा, तथा मेरी सास अनीता देवी यह तीनों आयीं और मेरी बच्ची को उठाकर ले जाकर पानी से भरी बाल्टी में डाल दिया तो मैं चीखी चिल्लाई और अपनी बच्ची को बचाने के लिए दौड़ी तो उस दौरान इन लोगों ने चूल्हे को जो पहले से जल रहा था बुझा कर के पुन: चालू कर दिया।
- जिससे गैस का रिसाव होने लगा जब बच्ची को लेकर वह अपने कमरे में आयी और किसी तरीके से इन तीनों को बाहर निकाल कर दरबाजा बन्द किया तो गैस की काफी बदबू आ रही थी।
- तो मैंने बाहर की तरफ के सारे दरबाजे खोल दिये और गैस का रिसाव पहले बन्द किया फिर मैं भवन के पिछले दरवाजे से सड़क पर निकली और अपने हसबैण्ड को फोन करके घटना की जानकारी दी।
- उसके उपरान्त महिला थाने जाकर मैंने लिखित सूचना दी।
- पीड़िता का आरोप है कि इससे पहले भी कई बार 100 नंबर पर फोन किया कि इस तरह की मेरे यहां घटना हो सकती है।
- मेरी दोनो ननद नेहा, निभा तथा मेरी सास अनीता देवी कुछ भी कर सकती हैं तथा अपने आप को भी हानि पहुँचाकर उसका दोष मुझे और मेरे पति पर लगाया जा सकता है।
- लेकिन पुलिस ना मौके पर जाती है और ना ही उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर रही है।
- पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
सास कर रहीं 10 हजार रूपये हर महीना लाने की मांग
- रेखा का कहना है कि 12.12-2014 को वह अपने मायके चली गयी।
- आरोप है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण उसे तब से अब तक बीच-बीच में कई बार मायके में रहना पड़ा।
- पीड़िता का कहना है कि उसकी डिलीवरी भी दिनांक 17 जनवरी 2015 में मेरे परिवार वालों द्वारा मेरठ में आपरेशन द्वारा करायी गयी।
- शादी के समय से ही मुझे एक कमरे में घुट-घुट कर रहना पड़ रहा है और कमरे से बाहर निकली हूं तो मेरी दोनों ननद और मेरी सास मुझे मारती हैं।
- आरोप है कि सास कहती है 50,000 रुपये नकद और 10,000 रुपये हर महीना लाकर दो।
मां-बेटी को जिंदा जलाने की धमकी
- पीड़िता का कहना है कि ससुराल वालों ने उसका पानी तक बंद कर दिया है।
- उसे अपनी मासूम बेटी को नहलाने तक को पानी नसीब नहीं हो रहा है।
- आरोप है कि ससुराल वाले कह रहे हैं कि अगर हर महीने दस हजार रुपये लाकर दो नहीं तो हम तुमको और तुम्हारी बेटी जो मात्र 4 माह की है दोनों को जिन्दा जला देंगे किसी को कुछ पता भी नहीं चलेगा।
- सबको बता देंगे कि खाना बनाते समय जलकर मर गयी।
- आरोप है कि जब पीड़िता घर पर अकेली रहती है तो यह तीनों मिलकर मुझे मारती हैं और गलियां देती हैं तथा प्रताडित करती हैं।
- पति के सामने कोई कुछ नहीं बोलता लेकिन उनके जाते ही सब प्रताड़ित करने लगती हैं।
- आरोप है कि अकेले पाकर उसे कई बार जलाने की भी कोशिश की जा चुकी है।
https://youtu.be/ZvIbGazlxaM
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.