राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के लालबाग स्थित बेलदारी लाइन खंदारी बाजार में फुटपाथ पर अवैध रूप से बनी 8 दुकानों (broke illegal 8 shops) पर नगर निगम का बुलडोजर चला। इस दौरान नगर निगम की टीम को काफी विरोध का सामना करना पड़ा।
वीडियो: एसबीआई की मुख्य शाखा में हुई मॉक ड्रिल!
पुलिस ने संभाली कमान
- अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर निगम के अफसरों को करना पड़ा भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
- मौके पर हजरतगंज थाने की भारी मात्रा में पुलिस मौजूद रही।
- पुलिस ने अभियान की कमान संभाल रखी।
IAS नवनीत सहगल को मिली बड़ी जिम्मेदारी!
- पुलिस व पीएसी को भी दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से कमान संभाली थी।
- पुलिस की मौजूदगी में दुकानदारों की एक ना चली इसके बाद दुकानों का ध्वस्तीकरण संपन्न हो सका।
- अभियान में नगर निगम जोन एक के जोनल अधिकारी अशोक सिंह, कर अधीक्षक राजेश सिंह, समेत नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा, जोनल अधिकारी ने बताया ध्वस्त की गई दुकानों पर लंबे समय से कार्रवाई का प्रयास किया जा रहा था।
- लेकिन (broke illegal 8 shops) विरोध और दबाव के चलते पिछले 3 साल से कार्रवाई लंबित थी। लेकिन गुरुवार को पुलिस के सहयोग से कार्रवाई सम्पन्न हो सकी।
#लखनऊ लालबाग स्थित बेलदारी लाइन खंदारी बाजार में फुटपाथ पर अवैध रूप से बनी 8 दुकानों पर चला नगर निगम का बुलडोजर। pic.twitter.com/0KLlJFyyqU
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 29, 2017
पीएम के गढ़ वाराणसी में फ्रांस की महिला के साथ रेप!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें