राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन और मुख्यमंत्री कार्यालय (एनेक्सी) को बम से उड़ाने की फोन पर धमकी देने के आरोप में राजकीय पुलिस बल (जीआरपी) चारबाग ने एक इंटर के छात्र को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये गिरफ्तार करने का दावा किया है। जीआरपी का दावा है कि पकड़ा गया आरोपी इंटर का छात्र है। उसके कब्जे से धमकी देने में इस्तेमाल किया मोबाईल और सिम कार्ड भी बरामद हुआ है। जीआरपी आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
धमकी से छूटे थे जीआरपी के पसीने
- उत्तर रेलवे जीआरपी के इंस्पेक्टर के अनुसार, पिछली 10 मई को कंट्रोल रूम पर सुबह 9:30 बजे सूचना मिली थी कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम है।
- रेलवे स्टेशन और सीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
- इस सूचना के बाद जीआरपी की टीम सक्रिय हुई और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई।
- फौरन मौके पर जीआरपी पूर्वोत्तर रेलवे के प्रभारी, आरपीएफ की टीम बम निरोधक दस्ता की दो टीमें पहुंची।
- टीम ने सभी प्लेटफार्मों, रेलवे स्टेशन परिसर, पार्किंग सहित चप्पे-चप्पे को छानमारा लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
- टीम ने करीब 2 घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।
- जीआरपी के अनुसार टीम धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी थी।
- जांच के दौरान कॉल डिटेल के आधार पर पंकज मिश्रा पयासी को मोहनलालगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
- जो खुद को बारहवीं का छात्र बता रहा है और वह सतना मध्य प्रदेश का रहने वाला है।
- आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं इसके बारे में जीआरपी पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://youtu.be/EAgWQKVOtHs
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#accused
#arrested
#bomb alert
#bomb detection team
#charbagh
#charbagh me bomb ki soochna
#charbagh me mila bomb
#Checking
#GRP
#lucknow grp arrested accused
#Pankaj Mishra Payasi
#Railway Station
#rpf
#Video
#आरपीएफ
#आरोपी
#गिरफ्तार
#चारबाग
#चेकिंग
#जीआरपी
#पंकज मिश्रा पयासी
#बम की सूचना
#बम निरोधक दस्ता
#रेलवे स्टेशन
#वीडियो
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.