राजधानी में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एसएसपी मंजिल सैनी अपराध नियंत्रण में फेल नजर आ रही हैं।
- ताजा मामला राजधानी के ठाकुरगंज इलाके के रस्तोगी नगर का है।
- यहां शेयर मार्केट में कर्मचारी सुशील पांडेय के कक्षा 4 के 9 वर्षीय बेटे चित्रांश का दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर सनसनी मचा दी।
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चा चीख रहा था तो लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन बदमाश असलहा लहराते हुए बच्चे को लेकर फरार हो गए।
- दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- अपहरण की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी आसपास के सीसीटीवी और हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गए।
- पुलिस ने सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम को भी बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए लगाया।
- लेकिन पुलिस ने जब पूरे शहर में नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू की तो बदमाश बच्चे को छोड़कर फरार हो गए।
- हालांकि अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है इसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के सक्रियता से छात्र बरामद
- मासूम के अपहरण से इलाके में सनसनी फैल गई।
- मासूम के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
- सभी उसके सकुशल मिलने की दुआ करने लगे।
- आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने बच्चे को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए।
- पुलिस ने लखनऊ के कई इलाकों में नाकाबंदी करके चेकिंग शुरु कर दी।
- पकड़े जाने के डर से मारे बदमाश बच्चे को छोड़कर फरार हो गए।
- पुलिस ने बच्चे को तो सकुशल बरामद कर लिया लेकिन बदमाश कहां गए इसका अभी पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है।
- एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। घटना से बच्चा काफी डर गया है।
- उन्होंने बताया कि मासूम से पूछताछ कर कागजी कार्रवाई के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें