[nextpage title=”video” ]
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की लखनऊ इकाई के बाहर गुरुवार दोपहर पुराने नोट जमा करने दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
- वह इसलिए क्योकि आरबीआई की लखनऊ शाखा में नोटबंदी के बाद 31 दिसंबर तक पुराने नोट जमा करने की तिथि थी।
- यहां एक जनवरी 2017 से पुराने नोट ना तो जमा किये जा रहे हैं और ना ही बदले जा रहे हैं।
- यह नियम आम नागरिक ही नहीं एनआरआई के लिए भी है, इसकी वाकायदा शाखा के बाहर नोटिस भी चस्पा हैं।
- लोगों की परेशानी जानने के लिए जब uttarpradesh.org की टीम आरबीआई लखनऊ के बाहर पहुंची तो लोगों ने हमसे साझा की अपने ‘मन की बात’
अगले पेज पर वीडियो के साथ देखिये पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
सुरक्षा कर्मी ग्राहकों से कर रहे अभद्रता
- बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर को देश में चल रहे 500 और 1000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी।
- जिसके तहत अपने पुराने 500 और 1000 के नोट को बदलने के लिए 50 दिनों की समय सीमा दी गयी थी।
- तय सीमा में न बदल पाने के चलते भारतीय रिज़र्व बैंक की देश भर में मौजूद शाखाओं में नोट जमा करने की बात कही गयी थी।
- लेकिन आरबीआई के बाहर 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करने गए लोगों के साथ गुरुवार को सुरक्षा कर्मियों ने भी अभद्रता की।
- पुराने नोट बदलने गए लोगों को सही जानकारी नहीं दी जा रही थी।
- सुरक्षा कर्मियों के अलावा पुलिस भी उन्हें भगा रही थी।
- परेशान लोगों ने बताया कि उन्हें सुरक्षा कर्मी दिल्ली, मुम्बई, कलकत्ता और चेन्नई में पुराने नोट जमा करने की बात कहते हैं।
- इसके अलावा सुरक्षा कर्मी यह भी बता रहे हैं कि ज्यादा पैसे जमा करने के लिए कस्टम विभाग से भी लिखवाना पड़ेगा।
- इसके बाद करीब 25 हजार रुपये ही जमा या बदल पायेगा बाकी पैसा रद्दी हो जायेगा।
- लेकिन लोगों का सवाल यह है कि एक दिन का समय बचा है इस दौरान सरकारी सिस्टम के तहत पूरा समय चक्कर काटते ही गुजर जायेगा।
- अब नोट तो हो गए रद्दी इन्हें यादगार लम्हा समझकर घर में रखना ही उचित है।
- इससे लोग आक्रोशित हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज भी कर दिया।
- इसकी सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बुला ली गई और सड़क जाम कर हंगामा काट रहे लोगों को खदेड़ कर स्थिति को काबू में किया।
- इस दौरान सड़क पर भयंकर जाम लग गया इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना।
- पुलिस ने काफी देर बाद हालात को काबू में किया तब जाकर ट्रैफिक सुचारू हो सका।
इतने लोग रहे परेशान
- डालीगंज लखनऊ के रहने वाले अनीश 5 हजार रुपये के पुराने नोट जमा करने गए थे।
- गृहणी कुमकुम सहाय 500 रुपये का पुरान नोट जमा करने गईं थीं।
- फैजाबाद से शेर अली शेख 39 हजार रुपये के पुराने नोट जमा करने गए थे।
- लखनऊ के नदीम एक लाख 5 हजार रुपये के पुराने नोट जमा करने गए थे।
- वाराणसी के इसके वर्मा 2 हजार रुपये के पुराने नोट जमा करने गए थे।
- अमेठी जिले के देवेंद्र प्रताप सिंह 5500 रुपये के पुराने नोट जमा करने गए थे।
- बस्ती जिले के शिव प्रकाश यादव 1500 रुपये के पुराने नोट जमा करने गए थे।
- कानपुर के रहने वाले जमाल 4500 रुपये के के पुराने नोट जमा करने गए थे।
- सीतापुर जिले के शाहनवाज खान 6000 रुपये के पुराने नोट जमा करने गए थे।
- लखनऊ के मोहम्मद सुल्तान 5000 रुपये के पुराने नोट जमा करने गए थे।
- दरियाबाद बाराबंकी के अजर कुमार 2000 रुपये के पुराने नोट जमा करने गए थे।
- हरदोई के सुन्दर 8500 रुपये के पुराने नोट जमा करने गए थे।
- बहराइच के सलीम 15000 रुपये के पुराने नोट जमा करने गए थे।
- यह तो महज बानगी भर है, वहां मौजूद लोगों ने बताया की सुबह से सैकड़ों लोग वापस लौट चुके थे।
- यह नोट इन लोगों के पास तब निकले किसी ने शादी के लिए रखे थे।
- किसी की अलमारी या डिब्बों में निकले या फिर पर्स और जेब में धोखे से पुराना नोट छूट जाने से बचा रह गया।
RBI लखनऊ से लाइव, नहीं बदले जा रहे पुराने नोट, आम लोग ही नहीं NRI भी परेशान। https://t.co/40p2s8X6B1
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 30, 2017
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#exhibitions
#ideos
#Lathi Charge
#Lucknow RBI rejects old notes deposit before timeline expired
#Lucknow RBI rejects old notes deposits
#old notes deposit before timeline expired
#peopl blocked the road.
#Photos
#RBI
#RBI rejects old notes deposits
#ruckus
#आरबीआई)
#पुराने नोट
#पुराने नोट जमा करने पर रोक
#प्रदर्शन
#फोटो
#राजधानी लखनऊ
#रिज़र्व बैंक
#लखनऊ
#लखनऊ RBI
#लाठीचार्ज
#लोगों ने जाम किया रोड
#वीडियो
#हंगामा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.