जब कोई प्रधान मंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनता है तो काफी प्रभावित होता है। ऐसे में अगर पीएम से मिलने का अवसर प्राप्त हो जाये तो कितनी आनंद की अनुभूति होगी यह कल्पना करना थोड़ा मुश्किल होगा। राजधानी अपने दो दिवसीय दौरे पर आये पीएम नरेंद्र मोदी ने अब्दुल कलम टेक्निकल विश्वविद्यालय के नए परिसर का का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने शहर के 10 ग्रामीणों को एकेटीयू में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्टिफिकेट दिया।
ये भी पढ़ें- वीडियो: सीतापुर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा फर्जी!
मोदी से की मन की बात
- सर्टिफिकेट वितरण के दौरान सभी पीएम से बात कर रहे थे।
- इस दौरान राजधानी के गोसाईगंज इलाके के कबीरपुर ग्राम पंचायत में रहने वाली फूलचंद की पत्नी रामरती ने उन्हें अपनी बेटी की शादी का न्यौता देकर बुलाया।
- हालांकि पीएम मोदी बुजुर्ग मां से इतना प्रभावित हो गए कि उन्होंने इस बात का अपने संबोधन में भी जिक्र किया।
- भले ही बुजुर्ग महिला को अभी तक कोई ना जानता हो लेकिन अब इन्हें पूरा देश जरूर जान जायेगा।
- क्योंकि कार्यक्रम स्थल से हटते ही माता जी को मीडिया ने घेर लिया।
ये भी पढ़ें- ट्रिपल मर्डर: सीतापुर हुआ ‘लंका’ में तब्दील, घटना CCTV में कैद!
पीएम आवास योजना का सर्टिफिकेट दिया जाएगा
- परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास केके सिंह ने बताया कि प्रदेश में यह पहला मौका था जब प्रधानमंत्री के हाथों से किसी लाभार्थी को पीएम आवास योजना का सर्टिफिकेट दिया गया।
- विकास भवन के अधिकारियों का दावा है कि 8 लाभार्थियों के मकानों की लिंटर पड़ चुकी है, जबकि दो घरों की नींव पड़ चुकी है।
- इसके लिए सभी लाभार्थियों को योजना की पहली किस्त के तौर पर 40 हजार रुपये जारी किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- 3 माह में 6 बार भाजपा नेताओं ने धमकाया, कैमरे में कैद हुई गुंडई!
इनको दिया जायेगा सर्टिफिकेट
- ग्राम्य विकास विभाग की ओर से जारी 15 लाभार्थियों की लिस्ट में 10 लोगों को ही पीएम से मिलने का मौका मिला।
- इसमें सबसे ज्यादा 6 लाभार्थी गोसाईंगंज की गौरिया कला ग्राम पंचायत के हैं।
- इसमें रामावती, अफसाना, ललिता, मुन्नी, मालती और कैलाशा शामिल हैं।
- यहीं की ग्राम पंचायत कबीरपुर की रामरती को भी सर्टिफिकेट दिया गया है।
- जबकि मलौली ग्राम पंचायत के तीन लाभार्थी केसाना, रूपावती और रीना को पीएम के हाथों सर्टिफिकेट मिला।
ये भी पढ़ें- डबल मर्डर: पति-पत्नी की कमरे में लाश मिलने से हड़कंप!
बेंती गांव के भी तीन लाभार्थी
- पीएमओ की तरफ से 15 लाभार्थियों की लिस्ट मांगी गई थी, जिससे अगर कोई अनुपस्थित रहे तो कम से कम 10 लोगों को पीएम के हाथों से पीएम आवास योजना का सर्टिफिकेट दिलाया जा सके।
- इस लिस्ट में गोसाईंगंज ब्लॉक की गौरियाकला ग्राम पंचायत की सुमति और सुनीता का नाम शामिल है।
- जबकि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के गोद लिए गांव बेंती के तीन लाभार्थी सोनी, श्यामा और नीलम का नाम भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- SSP-एएसपी की तकरार का वीडियो: जांच के दिए गए आदेश!
https://youtu.be/KyXvCSTQns4