राजधानी के गोमतीनगर इलाके में शहीद पथ स्थित क्रिकेट स्टेडियम के पास शुक्रवार सुबह तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक (Sharpshooter Sunil Sharma) बदमाश गोली लगने से घायल हो हुआ हैं। जबकि उसका दूसरा अन्य साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाश के पास से कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं।

  • घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • मारे गए बदमाश की पहचान 15000 हजार रूपये के इनामी अपराधी सुनील शर्मा के रूप में हुई है।
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुठभेड़ के दौरान 15 हजार का इनामी सुनील शर्मा ढ़ेर

शार्प शूटर था पार्षद का हत्यारोपी

  • एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि दुर्दांत इनामी अपराधी सुनील शर्मा जो 08 अगस्त 2017 को पुलिस कस्टडी से कोर्ट में पेशी के दौरान भाग गया था।
  • लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार सुबह गोमतीनगर विस्‍तार में हुई मुठभेड़ में मार गिराया।
  • इस कुख्यात अपराधी का व्यापारियों से वसूली का बड़ा आतंक था।
  • इसके डर से कोर्ट में इसके विरुद्ध मुकदमों में गवाह गवाही के लिए नहीं आ पाते थे।
  • ये अपराधी सलीम रुस्तम, सोहराब गैंग का यह शार्प शूटर था और पार्षद की हत्‍या समेत 302 के कई मामलों में जेल से फरार था।
  • जिसके द्वारा हत्या जैसा अपराध करना मामूली बात थी।
  • इस अपराधी पर पंद्रह हजार रुपये का इनाम घोषित था।
  • सुनील ने कृष्णानगर के कारोबारी अजय रस्तोगी से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी।
  • एसएसपी ने बताया कि मुखबिर के जरिये आज सुबह पुलिस को इस अपराधी के गोमतीनगर में होने की सूचना मिली थी।
  • जिसके बाद इंस्‍पेक्‍टर डीके शाही, आनंद शाही और गिरिजा शंकर त्रिपाठी की टीम ने घेरेबंदी कर कार्रवाई शुरू की।
  • दोनों तरफ से हुई (Sharpshooter Sunil Sharma) फायरिंग में सुनील के सीने में गोली लगी।
  • इससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया।
  • पुलिस ने अपराधी को अस्‍पताल में भर्ती कराया यहां उसकी मौत हो गई।
  • पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शहीद पथ पर नाकाबंदी कर दी थी।
  • इस दौरान पुलिस के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
  • हालांकि आलाधिकारी इस मुठभेड़ के बाद पुलिस टीम की पीट थप थापा रहे हैं।

वीडियो: दारोगा के जूतों के पास है ‘पुलिस कैप’ की जगह

एडीजी जोन भी मौके पर पहुंचे

  • मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे (Sharpshooter Sunil Sharma) एडीजी जोन लखनऊ अभय प्रसाद ने बताया कि लखनऊ पुलिस ने आज तड़के सुबह पूर्व पार्षद पप्पू पांडेय के हत्यारोपी और व्यापारियों से रंगदारी वसूलने वाले बदमाश सुनील शर्मा को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है।
  • चिनहट निवासी सुनील शर्मा खूखार अपराधी था।
  • सुनील शर्मा एक महीने पहले ही पेशी के दौरान लखनऊ के वजीरगंज इलाके से फरार हुए था।
  • उन्होंने बताया कि बदमाश सुनील शर्मा सीरियल किलर भाइयों सलीम, सोहराब और रुस्तम का शार्प शूटर था।
  • बदमाश सुनील ने ही लखनऊ के चर्चित पूर्व पार्षद श्याम नारायण पांडेय उर्फ पप्पू पाण्डेय की हत्या को दिनदहाड़े अमीनाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाके में अंजाम दिया था।
  • साथ ही मृतक बदमाश सीरियल किलर भाइयों के इशारे पर व्यापारियों से धन उगाही भी करता था।

फिर खाकी हई शर्मसार, रिक्शा चालक को गिराकर पीटा

गाज़ीपुर इंस्पेक्टर को मिली थी सूचना

  • एडीजी ने बताया कि लखनऊ पुलिस के जांबाज़ गाज़ीपुर थाने के इंस्पेक्टर गिरजाशंकर त्रिपाठी को इस बात की सूचना मिली थी कि बदमाश बाइक से जा रहा है।
  • जिस पर एसओ गोसाईगंज डीके शाही और इंपेक्टर गाज़ीपुर ने अपराधी को पकड़ने के लिए मशक्कत की लेकिन वो भागने लगा।
  • शहीद पथ पकड़ते ही बदमाश सुनील शर्मा गोमती बैराज के रास्ते में मुड़ गया।
  • यहां उसकी बाइक कुछ ही दूर जाते ही फिसल गयी और वो घबराता हुए अपनी पिस्टल से पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगा।
  • जिसके बाद पुलिस और बदमाश के बीच गोलियां चलने लगीं।
  • बदमाश सुनील के पास कंट्री मेड 2 पिस्टल भी मुठभेड़ में पायी गयी हैं।
  • वहीं कई कारतूस घटना स्थल से बरामद हुए हैं।
  • इस दौरान एनकाउंटर की खबर मिलते ही एडीजी जोन अभय प्रसाद मौके पर पहुंचे और टीम को खूंखार अपराधी को मार गिराने की बधाई दी।
  • साथ ही वहां पुलिसकर्मियों की हौसलाअफ़ज़ाई करते हुए उन्हें इनाम देने की भी शिफारिश की।
  • वहीं रंगदारी से पीड़ित व्यापारियों ने भी राहत की (Sharpshooter Sunil Sharma) सांस ली है।

गल्ला व्यापारी की हत्या कर अनाज लूट ले गए बदमाश

https://youtu.be/Jep4yglTRIo

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें