यूपी एसटीएफ (stf busted fake call center) ने नोएडा में सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।

गोरखपुर हादसे पर पीआईएल: सुनवाई कल

  • एसटीएफ का दावा है कि इन कलसेन्टरों में युवक और युवतियां काम करते थे।
  • जो उपभोक्ताओं को लुभावने ऑफर बताकर उन्हें चूना लगा रहे थे।
  • एसटीएफ की टीम ने दोनों जगहों से 29 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
  • इन सभी से पूछताछ की जा रही है।

सपा नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर की भाजपा सरकार के क्रियाकलापों की शिकायत

  • एसटीएफ के डीआईजी मनोज तिवारी ने बताया कि यह छापेमारी नोएडा के सेक्टर 20, सेक्टर- 52 के इलाकों में की गई। यहां अवैध कॉल सेंटर के दो बड़े गिरोह पकड़े गए।
  • फर्जी कॉल सेंटर से करोड़ों रुपए ठगे जा चुके हैं।
  • एसटीएफ (stf busted fake call center) गिरोह के अन्य सदस्यों की गितफ़्तारी का प्रयास कर रही है।

वीडियो: छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाया अश्लीलता करने का आरोप, थाने पर हंगामा

 

https://youtu.be/bU5hQiqUN0g

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें