भले ही यूपी में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने का वादा करके भाजपा (bjp mla)ने सत्ता हथिया ली हो लेकिन योगी सरकार बनने के बाद भाजपाई गुंडे लगातार गुंडई कर रहे हैं। यह हम नहीं बल्कि आंकड़े खुद इसकी हकीकत बयां कर रहे हैं।
- ऐसा ही एक मामला मंगलवार को लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में हुआ।
- यहां एक भाजपा विधायक और उसके गुर्गों ने बीच सड़क पर होमगार्ड और यातायात सब इंस्पेक्टर को पीट दिया।
- यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं इनमें यह गुंडे धमकियां भी दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक की गुंडई, होमगार्ड को जड़े थप्पड़!
गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास
- पुलिस के मुताबिक, हजरतगंज इलाके के बापू भवन चौराहे के पास ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (मेट्रो प्रभारी) प्रेम शंकर शाही मंगलवार को यातायात संभाल रहे थे।
- तभी उस समय मऊ के भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर अपने गुर्गों के साथ अपनी सफारी स्टॉर्म (UP 32AY 7611) गाड़ी से आ रहे थे।
- दरअसल वह कई बार वन-वे में गुजरते समय वहां ड्यूटी कर रहे होमगार्डों को गलियां दे चुके थे।
- यह बात होमगार्डों ने टीएसआई को बताई।
- इस पर टीएसआई विधायक की गाड़ी के पास गए और उन्होंने यातायात के नियमों को बताते हुए कहा यह नियम के विरुद्ध है।
ये भी पढ़ें- डबल मर्डर: पति-पत्नी की कमरे में लाश मिलने से हड़कंप!
- इस पर विधायक के गुर्गे भड़क गए।
- वह गाड़ी से उतरे और होमगार्डों से कहासुनी करने लगे।
- इतने में विधायक ने कहा कि हम इधर से ही जायेंगे तो टीएसआई ने कहा आप इधर से नहीं जा सकते।
- बीएस फिर क्या था दबंग विधायक गाड़ी से उतरा और होमगार्ड को दो थप्पड़ जड़ दिए।
- इसके बाद विधायक टीएसआई से भी भिड़ गया।
- सड़क पर हंगामा होता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक और उसके गुर्गों को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई।
- यहां पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- चुनावी प्रतिस्पर्धा में वर्चस्व की जंग के लिए रची गई खौफनाक साजिश!
इससे पहले भी भाजपा नेता कर चुके गुंडई
- 14 मार्च 2017 को हरदोई जिले में भाजपा विधायक के सवायजपुर से विधायक माघवेंद्र सिंह उर्फ सानू ने फोन करके सीओ शाहाबाद अरविंद कुमार वर्मा को धमकाया। इसका इसका सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुआ तो खूब किरकिरी हुई।
- 9 अप्रैल 2017 को शाहजहांपुर जिले में बीजेपी नेता मनोज कश्यप ने जलालाबाद कोतवाली प्रभारी अमर सिंह यादव को फोन पर जान से मारने की धमकी दी। इसका सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो गया।
- 13 अप्रैल 2017 को मेरठ जिले में कथित भाजपा के गुंडों ने एंटी रोमियो अभियान के नाम पर छेड़छाड़ की। यहां अपनी मंगेतर को घर छोड़ने जा रहे युवक व उसकी मंगेतर व उनको भाइयो को पीटा।
- 14 मई 2017 को मुरादाबाद जिले में भाजपा से पार्षद नीरज चौधरी ने रामगंगा नदी किनारे खनन रोकने को लेकर सक्रिय सन्त रामदास को फोन पर धमकी दी।
- 6 जून 2017 को पीलीभीत जिले में भाजपा नेता रत्नेश गंगवार ने अपने समर्थकों के साथ दबंगई दिखाते हुए उन्हें घर से उठा कर ले जाने की धमकी दी है।
- 6 जून 2017 को लखनऊ जिले में मऊ जिले के भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर ने वन-वे में जाने से रोकने पर टीएसआई प्रेम शंकर शाही और होमगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया।
ये भी पढ़ें- SP ऑफिस में महिलाओं ने युवक को चप्पलों से पीटा, देखती रही पुलिस!
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- बीजेपी विधायक श्रीराम सोनकर द्वारा ट्रैफिक कर्मियों से बदसलूकी करने के मामले में आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह ने एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
- आईजी ने सफारी सवार गुंडों की असलाह करने के भी निर्देश दिए हैं।
- वहीं एएसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम ने कहा है कि होमगार्ड ने अभी लिखित तहरीर नहीं दी है।
- तहरीर मिलने पर सम्बंधित थाने पर एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी।
https://youtu.be/0BuOYIRO19c
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bjp neta ki gundai
#Crush
#hazratganj chaurahe par ti ko peeta
#One-Way
#photo
#Single Direction
#Squad
#Strike
#Traffic Inspector
#Traffic Police
#traffik inspector ke sath marpeet
#tsi prem shankar shahi
#Video
#एकल दिशा
#ट्रैफिक इंस्पेक्टर
#फोटो
#बवाल
#मारपीट
#यातायात पुलिस के साथ मारपीट
#वन वे
#वीडियो
#हंगामा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.