उत्तर प्रदेश में भले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और डीजीपी कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के तमाम दावे कर रहे हों लेकिन यूपी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। तस्वीरों में कैद हुई यह तस्वीरें चारबाग रेलवे स्टेशन की हैं। यहां एक बेकसूर रिक्शा चालक को इस वर्दीधारी ने कैसे बेदर्दी से पीटा इसे देखते ही आप का भीं खून खौल उठेगा। पुलिस द्वारा पीटने की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वॉयरल हो रहीं हैं। हालांकि uttarpradesh.org पर खबर चलते ही सिपाही को निलंबित कर दिया गया।
#लखनऊ के चारबाग़ स्टेशन पर रेलवे पुलिस को वसूली न देने पर पुलिस कर्मी ने बेकसूर रिक्शा चालक को बुरी तरह से पीटा. @upgrp @RailMinIndia pic.twitter.com/nNcysc5K2F
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 28, 2017
जीआरपी रोज करती है नंगानाच
यहां के रिक्शा चालकों का आरोप है कि जीआरपी उन्हें सवारियां लेने के लिए जीआरपी खड़ा तक नहीं होने देती। रिक्शा चालकों का आरोप है कि जीआरपी चौकी इंचार्ज अमर सिंह ऑटो वालों से उगाही करते हैं। साथ ही यात्रियों को जबरन ऑटो में बैठवाते हैं लेकिन अगर कोई रिक्शावाला उधर चला जाये तो लाठियां चलवाते हैं।
यूपी पुलिस गरीबों के प्रति कितनी संवेदनशील है यह तो आप को वीडियो में दिख रहा होगा। तस्वीरों में दिख रहा जीआरपी का दबंग सिपाही विश्वजीत सिंह कितनी गंदी गलियां दे रहा जिसे सुनने भी हर कोई परहेज करेगा।
इन गलियों को सुनाने का हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि आप भी समझ सकें कि पुलिस कितनी संवेदनहीन है। हालांकि जैसे ही यह खबर हमने चलाई तो आलाधिकारी सक्रिय हुए और प्रारंभिक जांच में ही दोषी पाए जाने पर सिपाही को निलंबित कर दिया।