यूपी में पुलिस चाहें कितने भी कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के दावे कर ले लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला उन्नाव जिले (sp office unnao) का है यहां कुछ महिलाओं ने एसपी कार्यालय के बाहर एक युवक को चप्पलों से पीट दिया।
- लेकिन वहां खड़े दर्जनों पुलिसकर्मी इस तमाशे को देखते रहे।
- किसी की हिम्मत नहीं हुई कि युवक को बचाया जाये।
- महिलाएं दौड़ा-दौड़कर युवक को चप्पलों से पीटती रहीं।
- युवक चीखता रहा पर पुलिस ने उसे बचाया तक नहीं।
ये भी पढ़ें- वीडियो: दुल्हन को आशिक ने दी मंडप से उठाने की धमकी!
क्या है पूरा मामला
- दरअसल उन्नाव के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिलाओं ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए युवक को बड़ी ही बेरहमी से पीटा।
- दरहसल महिलाओं और युवक के बीच में किसी विवाद को लेकर मुकदमा चल रहा है।
- बताया जा रहा है कि सोमवार को दोनों पक्ष तारीख पर कचेहरी आये थे।
- तभी कचहरी में दोनों में विवाद हो गया।
- युवक भागकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा।
- यहां महिलाएं उसे दौड़ाती हुई आईं और युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
- पुलिस की मौजूदगी में महिलाएं युवक को चप्पलों से पीटती रहीं लेकिन पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही।
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ के विरोध में बुरी तरह से पीटा, सीने पर दांत से काटा!
- हालांकि बाद में बीच बचाव कर मामला शांत कराया गया।
- महिलाएं युवक पर छेड़खानी का भी आरोप लगा रहीं थी।
- महिलाएं गंगाघाट कोतवली के फत्तेपुर गांव और युवक गंगाघाट के गांधीनगर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
- हालांकि इस मामले में पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है।
- वहीं लोग सवाल कर रहे थे कि क्या पुलिस से किसी को न्याय की उम्मीद नहीं है।
- शायद इसी वजह से महिलाओं ने कानून को अपने हाथ में लेकर युवक की धुनाई कर दी।
- फिलहाल कोई कुछ कहे लेकिन कानून के रखवाले और पुलिस के मुखिया की चौखट (sp office unnao) पर इस तरह की घटना ने शर्मसार कर दिया है।
ये भी पढ़ें- DGP ने बैठक में कसे अधिकारियों के पेंच, दिए ये निर्देश!
https://youtu.be/k71O6LsoWVQ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#beat the young man's slippers
#mahilaon ne yuvak ko peeta
#so office unnao me yuvak ki pitai
#SP Office
#sp office me yuvak ki pitai
#Unnao
#unnao sp office me pitai
#Video
#Viral
#women beaten the young man
#Women beating the young man
#yuvak ki chappal se pitai
#उन्नाव
#एसपी ऑफिस
#महिला ने युवक की पिटाई
#महिलाओं ने युवक को पीटा
#युवक की चप्पलों से पिटाई
#वीडियो
#वॉयरल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.