राजधानी के गाजीपुर थाना (ghazipur thana lucknow) क्षेत्र के शक्तिनगर ढ़ाल के पास एक वेल्डिंग के कारखाने के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में औंधे मुंह युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह जब कारखाने में काम करने कर्मचारी पहुंचे तो गेट अंदर से बंद था।
सेवानिवृत्त फौजी की बेटी लापता, हाइवे पर हंगामा!
- लोहे के गेट की दराज से जब कर्मचारियों ने झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए।
- इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल के बाद गेट खुलवाया तो अंदर युवक का शव पड़ा था।
- मौके पर जमा भीड़ ने हत्या की आशंका आशंका जताई है।
- हालांकि पुलिस का मानना है कि युवक की करंट लगने से मौत हुई है।
- फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आज मुलायम से सहमति मांगेंगे विवेचक!
क्या है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, लाइन गांव रामनगर बाराबंकी का रहने वाला मो. वकील (22) पुत्र कल्लू गाजीपुर के शक्तिनगर ढ़ाल के पास एक वेल्डिंग के कारखाने में कारीगर के रूप में काम करता था।
- रोज की तरह वह कारखाने में गेट अंदर से बंद करके सो गया।
- मंगलवार सुबह देर तक ना उठने से कारखाने का गेट नहीं खुला।
- सुबह करीब नौ बजे जब कारखाने में काम करने वाले अन्य कारीगर वहां पहुंचे तो दरबाजा बंद था।
- कर्मचारियों ने अंदर झांक कर देखा तो वकील का शव औंधे मुंह पड़ा था।
- इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
- सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और लड़के को गेट के ऊपर से कारखाने के अंदर भेजा और गेट खुलवाया।
- पुलिस ने पड़ताल की इसके बाद युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरटीआई: योग दिवस पर दो वर्षों में 34.50 करोड़ खर्च!
जींस पड़ी थी अलग, अनहोनी की आशंका
- जिस जगह युवक का शव औंधे मुंह पड़ा था उसके थोड़ी दूर पर उसकी जींस अलग पड़ी हुई थी।
- मृतक के शरीर पर चोट के जैसे काले निशान भी पड़े थे।
- स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।
- पड़ोसियों की माने तो रात में कारखाने के अंदर से खटपट की आवाज आ रही थी।
- परंतु सभी ने ये सोचा कि कारखाने में काम चल रहा है।
- मौके पर मिट्टी में संघर्ष के निशान भी अलग कहानी कह रहे थे।
लखनऊ में सिपाही की हत्या करके शव गोमती नदी में फेंका!
पुलिस ने बताया लगा करंट
- इस संदिग्ध मौत को पुलिस ने फिलहाल करंट लगना बताया है।
- थाना प्रभारी गाजीपुर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि युवक कारखाने के अंदर कमरे में सोता था।
- उसकी करंट लगने से मौत हुई है।
- मृतक का पैर कूलर से चिपका था।
- हालांकि मौके पर युवक कूलर से थोड़ी दूर पड़ा था।
- वह कमरे में भी नहीं था गेट के ठीक सामने पड़ा था।
- अगर थाना प्रभारी की कमरे में सोने की बात को सही माने तो वह गेट के सामने तक कैसे आया।
- फ़िलहाल इस मौत पर संसय अभी बरक़रार है।
- पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
वीडियो: कारखाने में अर्धनग्न मिला युवक का शव, हड़कंप!
https://youtu.be/AzZGVQZHF7w
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'मर्डर'
#Belding factory
#death of youth due to death
#found dead body of the youth
#Ghazipur accident
#Ghazipur police station
#hatya ki ashanka
#karkhane me mila yuvak shav
#Lucknow Police
#murder
#shaktinagar dhal par yuvak ki maut
#Video
#yuvak ki current lagne se maut
#करंट लगने से युवक की मौत
#गाजीपुर थाना
#बेल्डिंग का कारखाना
#युवक का शव मिला
#लखनऊ पुलिस
#वीडियो
#हत्या
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.