उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐशबाग रामलीला मैदान में हर साल आयोजित होने वाली रामलीला का मंचन देखने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं।
अमौसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी:
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रामलीला का मंचन देखने का आग्रह पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वीकार किया था।
- जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं।
- प्रधानमंत्री का विशेष विमान लखनऊ के अमौसी एअरपोर्ट पर पहुंचा।
- जहाँ राज्यपाल राम नाईक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम अखिलेश ने पीएम का स्वागत किया।
- इसके अलावा लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव राहुल भटनागर और डीजीपी जावीद अहमद भी एअरपोर्ट पर मौजूद रहे।
- वहीँ भाजपा उत्तर प्रदेश के भी 14 नेता मोदी के स्वागत में मौजूद रहे।
- प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पीएम जायेंगे राजभवन:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ एअरपोर्ट के बाद सीधे राजभवन रवाना हो गए हैं।
- जिसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी राजभवन से रामलीला का मंचन देखने पहुचेंगे।
- पीएम के साथ राज्यपाल राम नाईक भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे।
- इसके अलावा कार्यक्रम में कई वीवीआईपी भी मौजूद रहेंगे।
- रामलीला कमेटी के ओर से सीएम अखिलेश यादव को भी निमंत्रण गया है।
- लेकिन सीएम अखिलेश यादव की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें