[nextpage title=”bar girl” ]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा 2017 को देखते हुए चल रही सियासी हलचल में जहां सपा ‘समाजवादी विकास रथयात्रा’ निकाल रही है तो कांग्रेस ने किसान यात्रा निकली। इन यात्राओं को देखते हुए भाजपा ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की। भाजपा की रथ यात्रा जब बागपत पहुंची तो यहां भीड़ इकट्ठी करने के लिए बार बाला के डांस का प्रबंध किया गया। मंच से इस बार बाला ने नागिन की धुन सहित कई गानों पर ठुमके लगाकर लोगों को खूब झुमाया।

वीडियो देखें अगले पेज पर-

[/nextpage]

[nextpage title=”bar girl” ]

https://www.youtube.com/watch?v=mgDdRO5xQGg&feature=youtu.be

भीड़ रोकने के लिए कराया गया डांस:

  • स्थानीय लोगों के अनुसार इस परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह को पहुंचना था।
  • इस दौरान हजारों की भीड़ को रोकने के लिए बार बाला का डांस कराया गया।वर्दीधारी भी देख रहे थे ठुमके
  • भाजपा की परिवर्तन यात्रा में बार बाला के ठुमके आम जनता ही नहीं बल्कि पुलिसवाले भी देख रहे थे।
  • कई गानों पर जब बाला ठुमके लगाने लगी तो लोगों के साथ वर्दीधारी भी झूमने लगे साथ ही मजा लेने लगे।
  • हलाकि मंच पर संजीव बालियान और सांसद सत्यपाल सिंह के पहुंचते ही डांस रोक दिया गया।
  • बता दें कि यूपी में बीजेपी सत्ता में परिवर्तन लाने के मकसद से परिवर्तन यात्रा निकाल रही है।
  • हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी।
  • लेकिन बीच रास्ते में ही परिवर्तन यात्रा को बाल बालाओं के ठुमकों का सहारा लेना पड़ गया।
  • भीड़ इकट्ठी करने के लिए भाजपा डांस का सहारा ले रही है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें