प्रदेश में अपराध थम नहीं रहा है, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये जा रहे हैं, खुलेआम पुलिस के घूस लेने की ख़बरों से लेकर पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी सामने आ रही है. सबकुछ वैसा ही है जैसा पिछली सरकार में कई मौकों पर देखा गया था.
यूपी चुनाव के वक्त बीजेपी ने प्रदेश से अपराध मिटाने का दावा किया था लेकिन योगी सरकार के मंत्री ही इन बातों को ख़ारिज करते दिखाई दे रहे हैं, योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने जेवर-बुलंदशहर गैंगरेप के बाद बयान दिया है. जेवर गैंगरेप पर जब नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से पूछा गया तो उनकी राय कुछ अलग ही थी.
कोई भी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश नहीं दे सकती है: सुरेश खन्ना
- सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश से अपराध ख़त्म नहीं किया जा सकता है.
- हमनें कभी जीरो क्राइम की बात नहीं की थी.
- हम अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
- उन्हें संरक्षण नहीं देंगे जैसा पिछली सरकार ने किया था.
- इतने बड़े प्रदेश को अपराध मुक्त नहीं किया जा सकता है.
- हर जगह पुलिस नहीं लगाई जा सकती है.
- किसी भी सरकार में क्राइम मुक्त समाज नहीं हो सकता है.
- भाजपा अपराधियों को संरक्षण नहीं देगी.
- अपराधियों को नहीं छोड़ा जायेगा.
जेवर थाने में दर्ज हुई 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR.
ये बयान तब आया है जब सूबा सहारनपुर जैसी घटनाओं से जल रहा है. सूबे के कई जिलों में दिनदहाड़े गैंगरेप हो रहे हैं. रास्ते चलते लोगों को गोली मार दी जाती है, भरे बाजार में व्यापारी को गोली मार दी जाती है. ऐसे में अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का बीजेपी और योगी सरकार का वादा क्या महज चुनावी वादा था?