देश भर में 1 जुलाई से GST (Goods and Services Tax) लागू कर दिया गया है. ऐसे में जीएसटी को लेकर प्रदेश भर में शुरू से ही विरोध किया जा रहा है. इसी क्रम में मेरठ में जीएसटी से नाराज़ बुनकर समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बता दें कि बुनकर समाज के लोग जहाँ पिछले 2 दिनों से धनरे पर बैठे है और बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे है. वहीँ आज बुनकरों का समर्थन करने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक भी धरनास्थल पर पहुंचे गए. सपा विधायक ने बुनकरों का साथ देने की बात करते हुए सरकार को चेतावनी दे डाली.
तीसरे दिन भी जारी रहा बुनकरों का धरना
- जीएसटी लागु होते ही बुनकर समाज के लोगो ने मेरठ में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
- बुनकर समाज के लोगो ने केंद्र पर बुनकरों का दमन करने का आरोप लगाया है.
- सरकार पर आरोप लगते हुए बुनकरों ने मेरठ के गोला कुआँ में धरना शुरू कर दिया है.
- बता दें की बुनकरों द्वारा ये धरना पिछने तीसरे दिनों से किया जा रहा है.
- धरने के तीसरे दिन आज मेरठ में सपा के इकलौते विधायक रफीक अंसारी धरना स्थल पहुंचे.
- बता दें कि अंसारी धरना स्थल पर बुनकरों का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे.
- इस दौरान सपा विधायक ने बताया कि बुनकर समाज का कारोबार मंदी की मार झेल रहा है.
- ऐसे में उनके कारोबार पर पांच परसेंट जीएसटी लगाकर उन पर दोहरी मार डाली जा रही है.
- उन्होंने कहा कि अब बुनकर समाज को समाजवादी पार्टी का समर्थन भी रहेगा.
- साथ ही हर जिले में विधायक और पार्टी के लोग बुनकर समाज के साथ आंदोलन में शामिल रहेंगे.
- बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने कल सैकड़ों लोगो को इकठ्ठा कर जलूस की शक्ल में जिलधिकारी दफ्तर को घरेने की चेतावनी दी है.
- साथ ही उन्होंने अपनी बात हुक्मरानों तक पहुंचने के लिए आंदोलन चलने की भी बात कही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें