तीन तलाक को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच का जो फैसला आया है वह यकीनन ऐतिहासिक है. मगर इस जंग में मुस्लिम महिलाओं के हक की लड़ाई तभी खत्म होगी जब केंद्र सरकार इस मसले पर एक उचित कानून बनाए. हालांकि, इस ऐतिहासिक फैसले के आने के साथ ही देशभर में दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देनी शुरू कर दी हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला स्वागत योग्य है.
- तीन तलाक पर ऐसा फैसला देकर कोर्ट ने आधी आबादी को न्याय देने का काम किया है.
सुब्रमण्यम स्वामी-
- वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मील का पत्थर है.
- इस संबंध में सरकार को अब कड़ा कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को संपूर्ण न्याय देना चाहिए.
मेनका गांधी-
- केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने इस फैसले पर अपनी राय देते हुए कहा कि यह एक स्वागत योग्य फैसला है.
- अब इस मसले पर कड़े कानून को लाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड-
- सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का पालन किया जाना चाहिए.
तारीख फतह-
- विवादों में रहने वाले बुद्धिजीवी तारीख फतह ने भी सु्प्रीम कोर्ट के इस फैसले को सराहते हुए अपनी खुशी को ट्वीटर शेयर करते हुए वर्डिकट लिखा है.
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा-
- केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने यह एक ऐतिहासिक फैसला दिया है. मुस्लिम महिलाओं को ऐसे संवैधानिक मदद की सख्त आवश्यकता थी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य-
- यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी तीन तलाक़ के फैसले पर अपना बयान दिया.
- उन्होंने ने कहा, मुस्लिम महिलाओं को मजबूत करने की दिशा में यह एक अहम फैसला है.
स्वास्थ्य राज्यमंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह-
- स्वास्थ्य राज्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया.
- उन्होंने कहा कि भारत मे धर्म निरपेक्षता की नींव मजबूत है.
- उन्होंने ने ये भी कहा कि मुस्लिम बहनों को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से काफी राहत मिलेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें