उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से लगातार पूर्व सरकारों की मुश्किलों को बढ़ाए रखा है, इसी क्रम में योगी सरकार एक और कदम आगे बढ़ने वाली है। गौरतलब है कि, योगी सरकार ने शुरुआत में ही पूर्व समाजवादी सरकारों के कई प्रोजेक्ट की जांच के आदेश दिए, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट भी शामिल था। जांच में वित्तीय अनियमितताएं और गड़बड़ी आदि के सबूत मिले थे। जिसके बाद सोमवार 18 सितम्बर को योगी सरकार ने पूर्व समाजवादी सरकार में हुई गड़बड़ियों को लेकर श्वेत पत्र जारी(white paper release) कर दिया है।
जारी हुआ सपा के घोटालों का श्वेत-पत्र(white paper release):
- सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने सपा सरकार के काले कारनामों को लेकर श्वेत-पत्र जारी किया।
- यह श्वेत पत्र सूबे के मुख्यमंत्री योगी सरकार ने किया।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित भी किया।
लोक भवन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(white paper release):
- सोमवार को योगी सरकार ने श्वेत पत्र जारी करने की घोषणा की थी।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन पहुँच चुके हैं।
- जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ-पत्र को जारी करने के दौरान प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।
क्या होता है शपथ-पत्र(white paper release):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ पत्र जारी करने के लिए लोक भवन पहुँच चुके हैं।
- गौरतलब है कि, अखिलेश यादव के कई प्रोजेक्ट में पैसों की गड़बड़ी के सबूत जांच में मिले थे।
- इन प्रोजेक्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
- शपथ-पत्र किसी समस्या या नीति पर सरकार द्वारा लिखित स्पष्टीकरण को कहा जाता है।
ये भी पढ़ें: महारैली: ’12 AC’ के बीच मायावती ने की दबे-कुचलों की बात!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें