लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज में हिन्दी पखवाडे़ के समापन पर मेजर लेशराम ज्योतिन सिंह, अशोक चक्र सभागृह में एक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अंतर-बटालियन विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।(hindi pakhwada 2017)
इंदिरानगर पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज कर दिया धारा 307 का मुकदमा
- इस अवसर पर सेना चिकित्सा कोर एवं केन्द्र एवं काॅलेज के सेनानायक एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख ले. जनरल राजवीर सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
- अपने संबोधन में ले. जनरल राजवीर सिंह ने विजेताओं के कौशल एवं प्रतिभा की सराहना करते हुए सभी का आह्वान किया कि वे राजभाषा का अधिकाधिक उपयोग करें।
वीडियो: डॉ. राम शंकर कठेरिया के आवास पर फरियादी को PRO ने दी गलियां
हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए हुआ आयोजन
- हिंदी पंखवाड़े के दौरान अंतर-बटालियन प्रतियोगिताओं में कविता गायन, वाद-विवाद, हिन्दी टंकण, लघु नाटिका, सुलेख एवं निबन्ध जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
- इन प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षुओं सहित अन्य रैंकों के कर्मियों नेे भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
वीडियो: शहीद हरेंद्र यादव के परिवार ने कहा-सर्जिकल स्ट्राइक से मिली ख़ुशी
- इन प्रतियोगिताओं का आयोजन सेन्टर के मानव संसाधन विकास केन्द्र के शिक्षा अधिकारी ले. कर्नल प्रशांत सक्सेना के संचालन में किया गया।
मां-बाप ने 50 हजार में बेच दी अपनी नाबालिग बेटी
- इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार व प्रयोग को प्रोत्साहित करना तथा प्रशिक्षुओं एवं अन्य रैंकों के कर्मियों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाना था। (hindi pakhwada 2017)
युवती ने चार युवकों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, पुलिस जांच में निकला फर्जी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें