करीब दो सप्ताह पहले बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भागी चार बच्चों की मां को सरोजनीनगर इलाके में उसके रिश्तेदारो ने प्रेमी सहित दबोच लिया। उन्होंने पहले प्रेमी की धुनाई की और बाद में मौके पर मौजूद ट्राफिक पुलिस के हवाले कर दिया। ट्राफिक सिपाही धर्मवीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उसके पति के साथ भेजने के साथ ही उसके प्रेमी को घर भेज दिया। (woman Caught)
मंदिर की मूर्तियां तोड़े जाने से ग्रामीणों में भड़का गुस्सा
घर से भागकर कर ली कोर्ट मैरिज
- उन्नााव के मौरावां स्थित अकोहरी गांव में रहने वाला एक मजदूर अपनी पत्नी व छोटे-छोटे चार बच्चों के साथ जालन्धर में रहकर मजदूरी करता है। (woman Caught)
- जबकि उन्नाव के ही पुरवा इलाके का युवक भी जालन्धर में अपनी बहन के यहां रहकर वहीं काम करता था।
जिला कारागार में कैदी ने खाया जहरीला पदार्थ, घटना को छिपाता रहा जेल प्रशासन
- युवक का मजदूर के घर आना जाना था।
- जिसके चलते युवक का मजदूर की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग हो गया और बीती 21 सितंबर को दोनो वहां से भाग निकले।
- इसके बाद 24 सितंबर को दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली।
- बाद में महिला ने अपने पति को फोन कर लखनऊ में रहने के साथ ही यहीं काम करने के लिए तैयार किया।
9 खनन माफियाओं पर 50-50 करोड़ का जुर्माना, 2 साल का प्रतिबंध
बहाने से बुलाकर दबोचा
- मजदूर ने इसकी जानकारी सरोजनीनगर के बदालीखेड़ा में रहने वाली महिला रिश्तेदार को दी।
- इसके बाद उन्हें लखनऊ बुलाया गया और दोनों प्रेमी-प्रेमिका चारबाग पहुंचे।
- जहां से युवक व उसकी प्रेमिका सरोजनीनगर जाने के लिए टेम्पों पर सवार हुई, जबकि महिला का पति, उसकी रिश्तेदार महिला अपने कई अन्य लोगों के साथ मारूति वैन से पीछे-पीछे चल दिए।
लखनऊ कोर्ट ने अभिनेता प्रकाश राज पर मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश
- बाद में सरोजनीनगर के शहीद पथ तिराहे के पास पहुंचते ही सभी ने मिलकर दोनों को टेम्पों से उतार लिया और धुनाई करने लगे। (woman Caught)
- बीच सड़क मारपीट होते देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को किसी तरह बचाया।
जिला एवं सत्र न्यायालय में ब्लास्ट, मचा हड़कंप!