पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते कई महीनों से पूर्व बसपा मंत्री याकूब कुरैशी के परिवार ने इलाके में लोगों का रहना मुश्किल किया हुआ है। याकूब कुरैशी की बेटी मेरठ के स्कूल में खुले आम हंटर और हथियारबंद लोगों के साथ पहुंची थीं, जिसके बाद याकूब कुरैशी के बिगड़ैल बेटे(yakub son case) ने एक व्यापारी के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद सोमवार 7 अगस्त को मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी की फैक्ट्री पर दबिश दी।
याकूब के बेटे भूरा की गिरफ़्तारी के लिए दबिश(yakub son case):
- याकूब कुरैशी परिवार मेरठ में आतंक का पर्याय बन चुका है।
- सोमवार को मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी की एक फैक्ट्री पर भी छापा मारा था।
- यह दबिश याकूब के बेटे भूरा को पकड़ने के लिए दी गयी थी।
- याकूब कुरैशी के बेटे भूरा ने व्यापारी के साथ मारपीट की थी।
पूर्व मंत्री याकूब द्वारा पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप(yakub son case):
- पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे भूरा को पकड़ने के लिए मेरठ पुलिस ने फैक्ट्री पर दबिश दी थी।
- वहीँ मामले में पूर्व मंत्री याकूब पर पुलिस से समझौता करने के आरोप लगे हैं।
- वहीँ पुलिस ने किसी भी प्रकार के समझौता होने से इंकार किया है।
- गौरतलब है कि, ADG प्रशांत कुमार खुद मामले की जांच कर रहे हैं।
हाजी के गुंडे बेटे के आगे मेरठ पुलिस नतमस्तक(yakub son case):
- बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब के बेटे की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है।
- फिरोज ने गाड़ी जाम में फंसने पर मारपीट कर दी।
- याकूब के बेटे फिरोज और उसके गार्डो ने जमकर मारपीट की।
- जाम में फंसने पर दुकानदार के साथ मारपीट और अभद्रता भी की।
- यहाँ तक की दुकानदार को जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
- जबकि दुकानदार ने फिरोज के खिलाफ थाने में दी तहरीर है।
- पूरा मामला नगर कोतवाली के शोहराब गेट का है।
याकूब की गुंडा फैमिली पार्ट– 2(yakub son case):
- फिरोज उसी चाबुक वाली का भाई है जिसने स्कूल में आतंक मचाया था।
- उस वक्त भी पुलिस याकूब की बेटी को जेल नहीं भेज पाई थी।
- अब बेटे ने एसएसपी मंजिल सैनी को चुनौती दी है।
- याकूब के बेटे ने खुलेआम गुंडागर्दी और बंदूक दिखाया।
- उसका कहना है कि दम है तो मेरठ पुलिस अरेस्ट करके दिखाए।
- लगता है याकूब की गुंडा फैमिली के यहां सरेंडर है पुलिस।
पहले याकूब की बेटी ने मचाया था आतंक(yakub son case):
- स्कूल में लगे CCTV कैमरे में हमलावरों के हाथ में चाबुक साफ़ देखा जा सकता है।
- ये पिटाई हाजी याकूब कुरैशी के भाई युसूफ कुरैशी के बेटे की पत्नी द्वारा कराई गई है।
- बता दें कि कुरैशी के भाई के बेटे की पत्नी करीब दर्जन भर गुर्गों के साथ स्कूल पहुंची थी।
- मारपीट के दौरान बच्चियों का सर दीवार में भी लड़ाया गया।
- जिससे कई बच्चियों को गंभीर चोटें भी आई।
- इस दौरान कई बच्चियां दहशत में आकार बेहोश तक हो गईं।
- गौरतलब हो कि मासूम बच्चियों के साथ की गई इस वारदात को लेकर पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा सकती है।
- इस मारपीट का शिकार हुई छात्रा के परिजनों ने इस मामले में थाने में तहरीर दे दी है।
ये भी पढ़ें: हाजी याकूब की गुंडा फैमिली के आगे मेरठ पुलिस सरेंडर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार