प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक दूसरे पर बयानबाजी शुरू कर दी है। इस समय प्रदेश में समाजवादी पार्टी की कलह विरोधी पार्टियों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। वहीं भाजपा ने यूपी और उत्तराखण्ड में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है।
दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार :
- योगी आदित्यनाथ ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है।
- यह किसी परिवाद, किसी वंश व जातिविरोध की पार्टी नहीं है।
- उन्होंने कहा कि दो तिहाई बहुमत से भाजपा उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में सरकार बनाएगी।
सपा परिवार पर हमला :
- गुरूवार को गोरखपुर सांसद व भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ बहराइच के एक कार्यक्रम में पहुंचे आए थे।
- उन्होंने इस दौरान सपा में चल रहे परिवारिक विवाद पर जुबानी हमला बोला है।
- उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि बाप बेटे के विवाद में पूरा प्रदेश तबाह हो रहा है।
- यह विवाद पूरी तरह से राजनीतिक नौटंकी है।
- सपा के परिवारिक विवाद ने प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी को परेशान कर दिया है।
- उन्होंने कहा कि सपा अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए परिवारिक विवाद खड़ा कराया गया है।
- समाजवादी पार्टी और बहुजन पार्टी उत्तर प्रदेश के तबाही के कारण है।
बसपा पर किया वार :
- बसपा पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि भाजपा पैसा लेकर टिकट नही देती है।
- उन्हें पैसा ही दिखाई देती है।
- साथ उन्होंने कहा कि जिसकी सोच जैसी होगी वही तो बोलेगा।
चुनाव के लिए पैरामिलिक्ट्री की मांग :
- योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की मशीनरी से पर संदेश जताया।
- उन्होंने कहा कि यूपी में निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद किया जाना बहुत उचित नहीं लगता।
- ऐसे में चुनाव आयोग से उन्होंने यूपी के लिए पैरामिलिक्ट्री की मांग की है।
- उन्होंने कहा कि पैरामिलिक्ट्री लगेगी तब ही उत्तर प्रदेश के अंदर निष्पक्ष चुनाव संभव होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#@BJP4India
##sp symbol
##spclash
##up_election_2017
##upelection_date
##UPElections2017
#BJP
#CM Akhilesh Yadav
#Mayawati
#Mulayam Singh Yadav
#Narendra Modi
#Samajwadi Party
#shivpal yadav
#UP election comision
#UP Goverment
#Uttar Pradesh
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath bjp will win uttarpradesh uttarakhand
#उत्तर प्रदेश
#गोरखपुर सांसद व भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ
#बसपा
#बहुजन समाज पार्टी
#बीजेपी
#भाजपा
#भाजपा नेता योगी
#महंत योगी आदित्यनाथ
#मायावती
#मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#योगी आदित्यनाथ
#सपा
#समाजवादी पार्टी