उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गृहमन्त्री राजनाथ सिंह के साथ लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन के सेक्टर 7 जायेंगे, जहाँ गृहमंत्री सुबह 11 बजे राष्ट्रीय जांच एजेंसी ‘National Investigation Agency‘ NIA के लखनऊ कार्यालय ‘NIA Lucknow’s Office’ एवं NIA के आवासीय परिसर का उदघाटन करेंगे.
ये ही पढ़ें :वीडियो: कलिंग उत्कल रेल हादसे में जारी राहत और बचाव कार्य
उदघाटन कार्यकर्म में सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल-
- सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन पहुंचेंगे.
- जहाँ वो सेक्टर 7 में एनआईए लखनऊ कार्यालय एवं आवासीय परिसर के उदघाटन में शामिल होंगे.
- एनआईए लखनऊ कार्यालय का उदघाटन गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
- इस दौरान गृहमंत्री एनआईए के आवासीय परिसर ‘Residential Campus’ का भी उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें :मोदी सरकार में भी नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला
- गौरतलब हो कि आतंकी अवं नक्सली हमलों पर लगाम लगाकर देश की रक्षा करने में NIA की अहम् भूमिका रही है.
- इस दौरान उत्तर प्रदेश में भी आतंकी गतिविधियाँ बेहद तेज़ी से बाद रही बढ़ रही हैं
- जिसे देखते हुए राजधानी लखनऊ में NIA कार्यालय एवं आवासित परिसर का बनाया गया है.
- जिसके उदघाटन आज सुबह 11 बजे गरह्मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :उत्कल रेल हादसे के बाद अखिलेश ने ट्वीट कर किया ‘बड़ा ऐलान’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें