व्यापार संघ के अध्यक्ष के बेटे का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता को फोन करके ढाई करोड़ रूपये की फिरौती मांगी है।
व्यापार संघ के अध्यक्ष का पुत्र हुआ किडनैप-
- पटेलनगर का 17 वर्षीया अरसम शुक्रवार की दोपहर स्कूटी लेकर शहर के आबूलेन पर शापिंग करने गया था।
- लेकिन वो लौटा नहीं।
- शुक्रवार शाम को ही 5 बजे अरसम के पिता इरफान कुरैशी के फोन पर एक कॉल आयी
- इस कॉल में यह बताया गया कि अरसम का किडनैप कर लिया गया है।
- फ़ोन करने वाले ने बताया कि असरम की स्कूटी कैंट इलाके में गांधीबाग के पास खड़ी है
- फ़ोन करने वाले ने कहा कि अगर अरसम की खैर चाहते हो तो ढाई करोड़ रूपये का इंतजाम करो।
- फिरौती वसूलने के लिए आयी बदमाशों की कॉल सुनकर इरफान के पैरो तले जमीन खिसक गयी।
- बता दें कि इरफान व्यापार संघ के अध्यक्ष है और शहर में स्क्रैप के बड़े कारोबारी है।
पुलिस ने की मामला टरकाने की कोशिश-
- इरफान ने पहले देहली गेट थाने में अपने बेटे के किडनैप की सूचना दी
- लेकिन सीमा विवाद बताकर पुलिस ने उन्हें थाने से ही टरका दिया।
- वह जब कैंट थाने पहुँचे तो पुलिस ने केस दर्ज किये बगैर इरफान को ताकीद की कि पहले रिश्तेदारियों में अपने बेटे को तलाश ले।
- तब तक इरफान अरसम की स्कूटी बरामद कर चुके थे।
- पुलिस की संवेदनहीनता की हद यहीं खत्म नही हुई
- पुलिसवाले देररात तक इरफान को थानों के चक्कर कटवाते रहे
- पुलिस को यकीन तब आय़ा जब अपहरणकर्ताओं ने देर रात तक 5 बार फिरौती वसूलने के लिए इरफान को फोन कॉल्स किये।
- पुलिस बदमाशों के फोन नंबर ट्रैस किया
- लेकिन पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी
- पुलिस केवल इतना ही पता लगी सकी है कि जिस नंबर से फिरौती मांगी गयी है वह दो दिन पहले ही खरीदा गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें