उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ‘Yogi Adityanath Kanpur Visit’ गुरूवार 7 सितम्बर को कानपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम जहाँ CSA में 849 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करगेे वहीँ मोतीझील कारगिल पार्क में स्वामी विवेकानंद की विशालकाय मूर्ती का अनावरण करने के साथ ही देश के पहले बायो टॉयलेट कॉम्पलेक्स का भी शुभांरभ करेंगे.
ये भी पढ़ें : जय किसान के नारे को पूरा कर रही योगी सरकार: सिद्धार्थ नाथ सिंह
सीएम के आगमन को लेकर कानपुर में चल रही ज़ोरदार तैयारी-
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कल कानपुर का दौरा करेंगे.
- सीएम योगी की अगवानी को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था करने में जुटा है.
- इस दौरान CSA से कारगिल पार्क मोतीझील तक का रुट भी पूरी तरह से चमकाया जा रहा है .
- साथ ही सड़कों में पैचवर्क व डिवाइडर समेत गमलो के रंग रोगन का काम ज़ोरों पर चल रहा है.
- सीएम कल 10:50 बजे सीएसए स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे.
- जहाँ से वो पं. दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय नवाबगंज के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें :नमामि गंगे जागृति यात्रा के अंतिम दिन स्वच्छता की अपील
- इसके बाद सीएम मोतीझील कारगिल पार्क पहुंचेंगे.
- जहाँ वह स्वामी विवेकानंद की विशाल मूर्ति का लोकार्पण करेंगे.
- इसके बाद सीएम वापस सीएसए जायेंगे.
- जहाँ वह 849 करोड़ की कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
- बता दें कि नगर निगम ने कारगिल पार्क और CSA दोनों जगह भव्य आयोजन की तैयारी की है.
- नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया की मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर नगर निगम के आईटी सेक्शन ने कुछ ऐसा ही इंतजाम किया है.
देश के पहले बायो टॉयलेट कॉम्पलेक्स का भी सीएम करेंगे शुभारम्भ-
- कानपुर दौरे के दौरान सीएम योगी कल देश के पहले बायो टॉयलेट कॉम्पलेक्स का भी शुभारम्भ करेंगे.
- पीएम के इसी सपने को सजोकर एक संस्था ने देश का पहला एक ऐसा बायोटॉयलेट कॉम्प्लेक्स तैयार किया है.
- बायोटॉयलेट कॉम्प्लेक्स पूरी तरह से वातावरण को शुद्ध रखेगा.
ये भी पढ़ें :संगम को अर्ध कुम्भ से पहले हवाई सेवा से जोड़ा जायेगा: नंदी
- इस बायोटॉयलेट कॉम्प्लेक्स में न तो कोई दुर्गन्ध आएगी और न ही इसमें फिजूल का पानी ही खर्च होगा.
- संस्था ने ये स्मार्ट बायोटॉयलेट नगर निगम कानपुर को तोहफे में दिया है.
- यदि इस बायो टॉयलेट का प्रयोग बेहतर साबित हुआ तो इसको अन्य जगहों पर भी खोले जाने पर सहमति बन सकती है.
विशेष मिल्क ATM का भी सीएम करेंगे शुभारम्भ-
- कानपुर दौरे के दौरान सीएम एक विशेष मिल्क ATM का भी शुभारम्भ करेंगे.
- ये एटीएम दिल्ली एन सी आर की तर्ज पर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें :किसी सरकार ने डेढ़ साल पहले नहीं शुरु की अर्ध कुम्भ की तैयारी: रीता
- इस एटीएम से देसी गाय का शुद्ध दूध निकलेगा.
- यहां दूध लेने के लिए लोगों को अपना बर्तन लेकर आना होगा.
- वहीँ इस एटीएम से लोगों को 10 रुपए में एक ग्लास मट्ठा भी मिलेगा.
सीएम करेंगे कानपुर स्मार्ट सिटी की वेबसाइट की लांचिंग-
- इसके साथ ही सीएम कल कानपुर स्मार्ट सिटी की वेबसाइट की लांचिंग भी करेंगे.
- डीआइजी कानपुर ने बताया कि इस दौरान सात चक्र की सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
- इसके अलावा अन्य जनपदों की भी फोर्स शहर में लगायी गई है.
- सीएम के आगमन पर रूट डायवर्जन की भी पूरी व्यवस्था कर दी गई है.
- उन्होंन बताया कि शहर वासियों को किसी प्रकार की समस्या रूट डायवर्जन से नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें :सीएम योगी ने किया अर्धकुंभ 2019 के निर्माण कार्यों का शिलान्यास
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें