लखनऊ: यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यतनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती समारोह पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने इस दौरान एक पत्रिका का विमोचन भी किया.
अगर मैं कहूं कि मैं हिन्दू हो तो उसे साम्प्रदायिक कहा जाता है-
- योगी ने इस अवसर पर कहा कि आज जब सभी पं. दीनदयालजी की जन्मशती को श्रद्धापूर्वक मना रहे हैं.
- तब मैं यह बताना चाहूंगा कि केंद्र व राज्य की सरकारें पंडितजी के सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं.
- उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं कहूं कि मैं हिन्दू हो तो उसे साम्प्रदायिक कहा जाता है.
- इस देश के अन्दर 12 लाख साधू-संतो की देख भाल आम लोग करते हैं.
- क्या उन्हें भिखमंगा कहा जायेगा.
- उन्होंने कहा कि UP में थानों में जन्माष्टमी पर्व पर रोक लगी थी.
- लेकिन मैंने आदेश दिया कि उसको मनाया जाये कहीं से कोई नेगेटिव खबर नहीं आई
- सीएम ने ये भी कहा की अगर मैं सड़क पर ईद की नमाज पढ़ने से नहीं रोक सकता तो थानों के अंदर जन्माष्टमी मनाने से भी नहीं रोक सकता.
- उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संघ में मैंने यह प्रस्तारव रखा है कि वह आमजन के बीच अपना संवाद बढ़ाए.
जनधन खाते के जरिए PM ने खुलवाया गरीब आदमी का बैंक खाता-
- साथ ही, उन्होंन ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि जनधन खाते के जरिए मोदी सरकार ने देश के हर गरीब आदमी का बैंक खाता खुलवाया.
- जनधन खाते की तारीफ करते हुए उन्होंंने कहा कि इसका असर यह पड़ा है कि आज हर तबके के पास उसका बैंक खाता है.
- उस खाते में उसकी बचत है.
- योगी ने अपने सम्बो्धन में कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल बीत गए थे.
- मगर किसी ने भी गरीब जन के बैंक खाते के बारे में नहीं सोचा था.
- उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने जनधन खाते की योजना की मदद से देश के आखिरी पायदान पर खड़े व्योक्ति का भी बैंक खाता खुलवा दिया है.
- इस बीच उन्होंने लोगों से अपील की यदि कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी लेनदेन की बात करता है तो लोग उसे रिकॉर्ड कर लें.
- सरकार ऐसी शिकायतों पर सकारात्मक कार्रवाई करेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें