उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग (yogi cabinet meeting) बुलाई है. इस बैठक में शिक्षामित्रों के मानदेय के प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के आसार हैं. शिक्षामित्रों के प्रदर्शन को देखते हुए ये कैबिनेट मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.
कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी:
- योगी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आज संपन्न होगी.
- इस बैठक में शिक्षामित्रों के मानदेय को लेकर फैसला हो सकता है.
- कैबिनेट मीटिंग शाम 5 बजे लोकभवन में संपन्न होगी.
- बैठक में यूपी सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे.
- इसके अतिरिक्त कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी भी मिल सकती है.
पिछली कैबिनेट के फैसले:
- लखनऊ सैनिक स्कूल का नाम बदलकर कैप्टन मनोज पांडेय के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित हुआ.
- गाजियाबाद मेट्रो के दूसरे चरण के लिए संशोधित डीपीआर का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया.
- राज्य के विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों की भर्ती और प्रमोशन पैटर्न में बदलाव का प्रस्ताव पारित हुआ.
- नगर विकास विभाग की 13वीं वित्त आयोग की शिफारिशों पर मिले धन को खर्च करने की दो आडिट रिपोर्टों को मंजूरी का प्रस्ताव भी पारित.
- 5 चीनी मिलों को लीज पर देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगायी गयी.
इन प्रस्तावों को भी मिल चुकी है मंजूरी:
- योगी सरकार की कैबिनेट ने 6 अहम् प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें पारित किया.
- जिसके तहत सरकार ने दंत सर्जन सेवा में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी.
- ब्रज नियोजन विकास बोर्ड में संशोधन को मंजूरी.
- ब्रज के विकास के लिए ‘तीर्थ विकास परिषद’ के गठन को मंजूरी.
- गौरतलब है कि, ब्रज नियोजन विकास बोर्ड का नाम बदलकर तीर्थ विकास परिषद् रखा गया है.
- 400 केवीए बिजली केन्द्र के लिए बलिया में ज़मीन के आवंटन को मंजूरी.
- शीरा नीति 2017-18 के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी.
- आबकारी विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें