देश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून समेत नेपाल में हो रही भारी बारिश ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों को बाढ़ में डुबो दिया है, जिसके चलते सूबे में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित होकर राहत कैम्पों में शरण लेने को मजबूर हैं। वहीँ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, पीलीभीत, लखीमपुर और सीतापुर जिले में बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई और जमीनी निरीक्षण(yogi flood inspection) कर चुके हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 18 अगस्त को सूबे के दो बाढ़ग्रस्त जिलों के दौरे पर जायेंगे।
बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिले के दौरा करेंगे मुख्यमंत्री योगी(yogi flood inspection):
- दक्षिणी पश्चिमी मानसून के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।
- इसके साथ ही नेपाल देश में भी बीते कई दिनों से भारी बारिश जारी है।
- नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने और चल रहे मानसून के तहत कई इलाके बाढ़ में डूबे हैं।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक 7 बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर चुके हैं।
- इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को सूबे के बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिले के दौरे पर जायेंगे।
बचाव और राहत कार्यों का जायजा, देंगे राहत सामग्री(yogi flood inspection):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिले के दौरे पर जायेंगे।
- जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बचाव और राहत कार्यों का जायजा लेंगे।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री और किट का वितरण भी करेंगे।
- गौरतलब है कि, सूबे में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिले में ही हैं।
करेंगे हवाई निरीक्षण(yogi flood inspection):
- अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10.55 बजे बलरामपुर जिले में पहुंचेगे।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी बलरामपुर जिले का हवाई दौरा भी करेंगे।
- साथ ही बलरामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 जगहों पर राहत सामग्री वितरित करेंगे।
- सीएम योगी बलरामपुर का हवाई निरीक्षण करने के बाद सिद्धार्थनगर जिले के दौरे पर जायेंगे।
ये भी पढ़ें: यूपी में बाढ़ की तबाही से 12 लोगों की मौत, बचाव के लिए सेना बुलाई
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें