जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोग भूमाफिया (Bhumafiya) के रूप में चिह्न्ति किए जा रहे हैं। योगी सरकार अब भूमाफिया पर नकेल करने जा रही है। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी सुलखान सिंह ने अफसरों को दो टूक हिदायत दी है कि ऐसे लोग चाहे कितने भी रसूखदार क्यों न हों, इन्हें शातिर और पेशेवर भूमाफिया के रूप में चिह्न्ति कर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस-प्रशासन अब भूमाफिया को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध करने की तैयारी में जुट गया है।
ये भी पढ़ें- आजादी के बाद से अंधेरा…, बहू के आने से पहले आ गई बिजली!
अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश
- प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी कई प्रमुख अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी डीएम और एसएसपी से कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए विमर्श कर रहे थे।
- अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण (Bhumafiya) के निर्देश के साथ गश्त, आकस्मिक चेकिंग और अभिसूचना तंत्र विकसित करने के साथ ही जनशिकायतों को प्राथमिकता पर निपटाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- नीबू खरीदने के लिए चली गोली, पूर्व प्रधान घायल!
- सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस नीति को डीएम और एसपी को संयुक्त प्रयास से प्रमुखता देने को कहा है।
- भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर मजिस्ट्रेट और पुलिस उपाधीक्षक की संयुक्त टीम गोपनीय रूप से कार्यवाही कर उसका पर्दाफाश करेगी।
- आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद लीना जौहरी ने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की प्रगति का ब्योरा दिया।
ये भी पढ़ें- एसएसपी ने क्राइम ब्रांच भंग करने का दिया अल्टीमेटम!
- अरविन्द कुमार ने कहा है कि यदि किसी कमजोर व्यक्ति की निजी जमीन पर किसी दबंग द्वारा कब्जा किए जाने का प्रयास या प्रताड़ित करने की शिकायत मिले तो त्वरित कार्रवाई की जाए।
- अपर मुख्य सचिव, खनन आरपी सिंह ने सरकार द्वारा खनिज पट्टों की नीलामी के लिए शासन के प्रयासों की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर पति ने पत्नी पर किया कातिलाना हमला!
- डीजीपी सुलखान सिंह ने पैदल गश्त के साथ ही पुलिस के व्यावसायिक कार्यो में दक्षता बढ़ाने पर जोर दिया।
- उन्होंने हेलमेट के प्रयोग व भीड़ वाले स्थानों पर रूट डायवर्जन पर जोर दिया।
- उन्होंने कहा कि यूपी-100 के लिए कई नए साफ्टवेयर विकसित हो रहे हैं इससे (Bhumafiya) व्यवस्था प्रभावी होगी।
ये भी पढ़ें- FI अस्पताल में युवक को बनाया बंधक, मांगे 20 लाख रूपये!