उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सोमवार 17 को राष्ट्रपति चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया चल रही हैं, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यूपी विधानसभा पहुंचे थे। विधानसभा से निकलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनेक्सी भवन पहुंच चुके हैं। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधायकों के साथ बैठक(yogi review meeting) करेंगे।
बुंदेलखंड और कानपुर क्षेत्र के विधायकों के साथ बैठक करेंगे मुख्यमंत्री योगी(yogi review meeting):
- यूपी विधानसभा से निकलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनेक्सी भवन पहुंचे हैं।
- वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को विधायकों संग भी बैठक करेंगे।
- बैठक में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड और कानपुर क्षेत्र के विधायक मौजूद रहेंगे।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधायकों के माध्यम से एक तरह की क्षेत्र की समीक्षा बैठक करेंगे।
- बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में शाम 6.30 बजे से किया गया है।
सरकार के कामकाज व अफसरों के काम का लेंगे जायजा(yogi review meeting):
- सोमवार को सीएम योगी 5 केडी में बुंदेलखंड और कानपुर के विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
- इस दौरान बैठक में सीएम क्षेत्र में सरकार के कामकाज और अफसरों के काम का फीडबैक लेंगे।
- बैठक में मुख्यमंत्री, दोनों उप-मुख्यमंत्री और संगठन महामंत्री शामिल होंगे।
रविवार को भी हुई थी बैठक(yogi review meeting):
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने विधायकों की बैठक की थी
- यह बैठक राजधानी लखनऊ में शाम 6 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय एनेक्सी में आयोजित की गयी थी।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बैठक में अवध क्षेत्र के विधायकों के साथ बैठक की थी।
- इस बैठक में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संगठन महामंत्री सुनील बंसल आदि मौजूद रहे थे।
- यह बैठक राष्ट्रपति चुनाव के सन्दर्भ में आयोजित की गयी थी।
ये भी पढ़ें: सभी दलों का समर्थन, NDA प्रत्याशी की होगी जीत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bundelkhand kanpur region MLA
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath will take class of MLA today
#CM योगी
#review meeting today with bundelkhand kanpur region MLA
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath will take class of MLA today
#yogi review meeting today with bundelkhand kanpur region MLA
#उत्तर प्रदेश
#कानपुर
#बुंदेलखंड
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#लखनऊ
#विधानसभा
#विधायकों की 'क्लास'
#विधायकों की 'क्लास' लेंगे CM योगी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार