देश की राजधानी दिल्ली (Facebook) से करीब तीन माह पहले अपहृत हुई हाईस्कूल की छात्रा यूपी के कानपुर जिले के गोविन्द नगर इलाके में संदिग्ध हालत में मिली है। छात्रा ने 100 नम्बर पर सूचना देकर मदद की गुहार लगायी। इसके बाद जूही थाना पुलिस उसे अपने साथ ले आयी।
उपभोक्ताओं की 271 करोड़ सिक्योरिटी बिजली कम्पनियों के पास जमा!
- थाने में जब छात्रा ने आप बीती पुलिस को सुनाई तो उनके भी होश उड़ गए।
- दरअसल छात्रा को जो युवक अपहरण कर लाया था उसने पहले उससे फेसबुक पर दोस्ती की।
- फिर उसे मिलने के लिये बुलाया और जबरन बेहोश कर कानपुर ले आया।
- फिलहाल पुलिस ने छात्रा के घरवालों को सूचित कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
वीडियो: सीएम योगी ने कुकरैल में किया पौधा रोपण!
क्या है पूरा घटनाक्रम
- दरअसल दिल्ली के बदरपुर की रहने वाली आरूषी (काल्पनिक नाम) हाईस्कूल की छात्रा है।
- उसने बताया कि कानपुर के जूही परमपुरवा में रहने वाले रवि से तीन महीने पहले उसकी फेसबुक से दोस्ती हुयी।
- धीरे-धीरे हम दोनों के बीच काफी बातचीत होने लगी।
- जिसके बाद रवि ने उसे बाहर मिलने को कहा तो वो मान गयी।
- पिछली 4 मार्च को छात्रा रवि से मिलने चली आयी।
वीडियो मेरठ: मीटिंग में पहुंचे डीजीपी-प्रमुख सचिव गृह!
- लेकिन रवि ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और कानपुर ले आया।
- आरोप है यहां छात्रा को आरोपी ने बंधक बना कर रखा।
- आरूषी ने बताया कि पहले रवि ने उसे छिबरामऊ में अपने गाव में बंधक बना कर रखा और फिर कानपुर के जूही में अपने घर में बंधक बना कर रखा।
यूपी आरएनएन के एमडी आरके गोयल हटाए गए!
- इस बीच उसने कई बार अपने घर वालो से संपर्क करने की कोशिश की लेकर नहीं कर पायी।
- लेकिन शनिवार को मौका देखकर वो रवि के घर से भाग निकली और 100 नम्बर पर सूचना दे दी।
- जिसके बाद पुलिस उसे जूही थाने ले आयी।
बिजनौर में दारोगा की गला काटकर हत्या!
- एसपी साउथ अशोक वर्मा ने बताया कि एक छात्रा आज थाने आयी है।
- वह दिल्ली की रहने वाली है उसका कहना है कि उसका अपहरण हुआ था।
- दिल्ली में उसका मुकदमा दर्ज है घरवालों को सूचना दे दी गयी है।
- पुलिस (Facebook) द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रामपुर में भाजपा नेता ने आजम खान पर दर्ज कराई FIR!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें