उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बुधवार 16 अगस्त को योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग(siddharthnath singh VC) का आयोजन किया था, जिसके तहत स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रदेश के उन सभी जिलों के CMO से बात की, जहाँ पर बाढ़ या बाढ़ के हालात हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
ऑक्सीजन सप्लाई में कमी न आने के निर्देश(siddharthnath singh VC):
- योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बुधवार को CMO के साथ VC की थी।
- यह VC सभी बाढ़ग्रस्त जिलों और उनके इलाकों को लेकर की गयी थी।
- VC का आयोजन बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और सुविधाओं को लेकर की गयी थी।
- इस दौरान VC में ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी न आने की बात कही।
- साथ ही उन्होंने सभी बकाये भुगतानों को निपटाने के भी आदेश दिए।
क्लोरीन टेबलेट, ORS किट उपलब्ध कराने के आदेश(siddharthnath singh VC):
- दवा खरीद के लिए 250 करोड़ सभी सीएमओ को पहुंचा दिया गया है।
- क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस किट उपलब्ध कराने को कहा गया है।
- बाढ़ के बाद साँप का प्रकोप रहता है इसको देखते हुए हर एंटी स्नेक वेनम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
- बाढ़ चौकियों के अंदर डॉक्टरों की उपलब्धता के लिए कहा गया है।
- दवाओं की कमी होने पर CMO पर कार्रवाई की जाएगी।
- अस्पतालों में दवाओं की आपूति में पारदर्शिता होनी चाहिए।
- पता होना चाहिए, कौन सी दवा अस्पताल से नहीं मिल पाएगी।
- स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए जिलों को चिन्हित करें।
- चिन्हित करके दवाओं और किट को भेजा जाएगा।
BRD में AES के मरीजों की संख्या में कमी आई है(siddharthnath singh VC):
- AES के इलाज के लिए सरकार काम कर रही है।
- अभी मैं सन्तुष्ट नही हूं, लेकिन जिस रास्ते पर हम चल रहे हैं उसका लाभ मिलना शुरू हो गया है।
- बीआरडी में AES के मरीजों की संख्या में कमी आयी है।
VC में पान खाकर बैठे CMO को फटकार(siddharthnath singh VC):
- स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की VC में CMO को फटकार पड़ी।
- इसके साथ ही VC में एक CMO पान खाकर बैठे हुए थे, जिन्हें स्वास्थ्य मंत्री ने फटकारा।
- साथ ही कहा कि, ऑफिस आवर्स में पान-मसाला खाने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें: CM योगी के गढ़ में बाढ़ का कहर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें