किसानों के लिए कल गुरुवार का दिन ऐतिहासिक दिन होगा। यह सुनकर (loan waiver certificate) आप अचंभित हो रहे होंगे लेकिन यह सच है। दरअसल कल मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कर्जमाफी के किसानों का सर्टिफिकेट बांटेंगे।

  • यह जानकारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को विधान भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।
  • उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह होंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे।

37 और 93 रुपए के कर्जदार किसानों का ऋण माफ!

कल 7000 किसानों को दिया जायेगा ऋण माफी प्रमाणपत्र

  • कृषि मंत्री ने बताया कि कल 7000 किसानों को ऋण माफी प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
  • इसके बाद 5 सितंबर को प्रभारी मंत्री ज़िलों में ऋण माफी प्रमाण पत्र बाटेंगे। इसकी शुरुआत लखनऊ से हो रही है।
  • सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि पात्र किसानों का आधार डाटा फीड हो रहा है।
  • एक माह के अंदर कार्रवाई पूरी ही जाएगी।
  • उन्होंने बताया कि कई किसानों ने कई खातों से ऋण ले रखे हैं, इसलिए आधार लिंक कराया जा रहा है।
  • स्वाइल टेस्टिंग का काम तेजी से चल रहा है।
  • 11 लाख नमूनों की टेस्टिंग चार महीनों में की जा चुकी है।

इस मंत्री ने कहा जल्द पूर्वांचल होगा यूपी से अलग

सीएम योगी देंगे प्रमाणपत्र

  • बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया की काकोरी शाखा के कर्जदार श्याम लाल पुत्र संकटू ऐसे किसान हैं कि जिनका 37 रुपए का कर्ज माफ हुआ है।
  • इसी बैंक के एक कर्जदार किसान ईश्वरदीन यादव पुत्र शिव नारायण का सरकार 93 रुपए का ऋण उनके केसीसी खाते में भेजेगी।
  • इसी तरह काकोरी के किसान रमन कुमार पुत्र स्वर्गीय जमुना प्रसाद का 111. 92 रुपए और किसान महेश सिंह पुत्र जगदेव सिंह का 135 रुपए की कर्ज माफी की गई है।
  • इन किसानों को जैसे ही बैंक का नोटिस मिला तो इन किसानों के होश उड़ गए।

हैलट अस्पताल के शौचालय में नवजात का शव मिलने से हड़कंप!

  • इन सभी किसानों का पैसा इनके केसीसी खातों में जल्द ही क्रेडिट कर दिया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार फसल ऋण मोचन योजना के तहत ऐसे भी सैकड़ों लघु व सीमांत किसानों का कर्ज सरकार माफ करने जा रही है जिनका ऋण सौ रुपये से कम है।
  • कम पैसों के कर्जदार किसान भी खुश होंगे।
  • 17 अगस्त को ऐसी ही कई कर्जदारों के लिए खुशी का दिन होगा।
  • एक लाख रुपए तक कर्ज माफी की योजना में सैकड़ो किसान ऐसा भी है जिनका एक सौ रुपए से नीचे का कर्ज माफ हो रहा है।
  • बैंकों ने इन कर्जदारों के प्रमाणपत्र भी बना लिए हैं।
  • अब 17 अगस्त को मुख्यमंत्री की उपस्थिति (loan waiver certificate) में ऐसे कई कर्जदारों को कर्जमाफी का प्रमाणपत्र मिल जाएगा।

कॉल सेंटर में आतंकी छ‌िपे होने की सूचना पर STF ने की घेराबंदी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें