राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण की विभिन्न कालोनियों को 31 अगस्त तक नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। इसके बाद उनके रखरखाव का जिम्मा नगर निगम के ऊपर होगा। इस बाबत, एलडीए की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें गोमतीनगर, सीतापुर रोड, शारदानगर व कानपुर रोड योजना की कई कालोनियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:बीमारी से जूझ रहे युवक के इलाज के लिए सीएम ने बढ़ाया हाथ
जारी है कार्रवाई
- दरअसल, बीते लंबे समय से एलडीए की विभिन्न कालोनियों को नगर निगम को हस्तांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है।
- इसको लेकर काफी समय से योजनायें बनी उसके बाद इन्हें अमल में लाने का काम शुरू हुआ।
- इसमें गोमती नगर योजना के विभूति खंड, विकल्प खंड, विराट खंड आदि शामिल हैं।
- वहीं, सीतापुर रोड योजना, शारदानगर योजना व मानसरोवर कालोनियां में से भी कुछ को नगर निगम को हस्तांतरित किया जाएगा।
- एलडीए सचिव जय शंकर दुबे ने बताया कि इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।
- उम्मीद है की आगामी 31 अगस्त तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
- उन्होंने कहा कि यह सतत प्रक्रिया है जो चलती रहती है।
ये भी पढ़ें: बाघ-बाढ़ पीड़ितों को CM योगी ने दी आर्थिक मदद!
इन्हें किया जायेगा हस्तांतरित
- गोमती नगर योजना के विभूति खंड
- गोमती नगर के विकल्प खंड
- विराट खंड
- सीतापुर रोड योजना में सेक्टर जे व सेक्टर एच
- शारदानगर योजना में रतन खंड व मानसरोवर कालोनियां
- टीपी नगर कानपुर रोड के सेक्टर आई व सेक्टर जे।
ये भी पढ़ें: वन्य जीवों के प्रजनन में कानपुर ZOO देश में अव्वल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें